scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

शेयर बाजार ने दिया झटका, RIL समेत इन 6 कंपनियों को भारी नुकसान!

रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • 1/6

सेंसेक्स की टॉप-10 मार्केट कैप कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते हफ्ते 1,02,779.4 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. बीते सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 526.51 अंक या 1.29 प्रतिशत की गिरावट आई.

इन कंपनियों को नुकसान
  • 2/6

दरअसल, पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), इन्फोसिस, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण चढ़ गया.
 

बाजार पूंजीकरण
  • 3/6

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 39,355.06 करोड़ रुपये घटकर 14,71,081.28 करोड़ रुपये पर आ गया. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 19,681.25 करोड़ रुपये घटकर 10,36,596.28 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 19,097.85 करोड़ रुपये घटकर 6,59,894.13 करोड़ रुपये पर आ गया.

Advertisement
6 कंपनियों को नुकसान
  • 4/6

भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 12,875.11 करोड़ रुपये गिरकर 2,19,067.91 करोड़ रुपये रह गई. एचसीएल टेक्नोलॉजीज का बाजार पूंजीकरण 7,842.49 करोड़ रुपये घटकर 2,24,447.24 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन में 3,927.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,73,075.43 करोड़ रुपये पर आ गया.

इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
  • 5/6

इस रुख के उलट इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,540.12 करोड़ रुपये बढ़कर 4,80,291.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में 3,290.64 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 2,64,555.97 करोड़ रुपये रहा. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,795.97 करोड़ रुपये बढ़कर 5,05,330.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रिलायंस को बड़ा नुकसान
  • 6/6

एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में 502.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 3,51,986.24 करोड़ रुपये रहा. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Advertisement
Advertisement