scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

बाजार में बहार, फिर भी पिछले हफ्ते देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों को लगा झटका!

सपरट भाग रहा है शेयर बाजार
  • 1/6

शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह बेहद शानदार रहा. सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑलटाइम हाई को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों के लेखा-जोखा को देखें तो टॉप की दो कंपनियों को इस तेजी में भी नुकसान उठाना पड़ा है.  

बजाज फाइनेंस को सबसे अधिक फायदा
  • 2/6

 दरअसल बीते हफ्ते टॉप- 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप कुल मिलाकर 1,90,571.55 करोड़ रुपये बढ़ा है. इससे निवेशकों की सकारात्मक भावना का पता चलता है. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस को सबसे अधिक फायदा हुआ है. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सर्वाधिक 35,878.56 करोड़ रुपये बढ़कर 2,63,538.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

आरआईएल का मार्केट कैप घटा
  • 3/6

इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. हालांकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल समेत शेष आठ शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में तेजी देखी गई.
 

Advertisement
 एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण
  • 4/6

इस दौरान, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 34,077.46 करोड़ रुपये बढ़कर 7,54,025.75 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 31,989.44 करोड़ रुपये बढ़कर 4,15,761.38 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 30,142.34 करोड़ रुपये बढ़कर 3,35,771.38 करोड़ रुपये हो गया.

8 कंपनियों को फायदा
  • 5/6

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एमकैप 22,156.31 करोड़ रुपये बढ़कर 5,14,223.88 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 17,266.84 करोड़ रुपये बढ़कर 2,62,630.53 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 10,520.48 करोड़ रुपये बढ़कर 3,50,501.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंफोसिस के बाजार मूल्यांकन में 8,540.12 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 4,82,783.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

RIL-TCS को नुकसान
  • 6/6


इसके विपरीत, आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 18,392.74 करोड़ रुपये घटकर 13,53,624.69 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण भी 14,090.21 करोड़ से कम होकर 10,02,149.38 करोड़ रुपये पर आ गया. मार्केट कैप के हिसाब से RIL नंबर 1 पर और TCS दूसरे नंबर पर है.

Advertisement
Advertisement