scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

LTC कैश वाउचर और स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम क्या है? हर सवाल का जवाब

about festival advance scheme
  • 1/7

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने के लिए सोमवार को कई स्कीम्स की घोषणाएं कीं. केंद्र सरकार को उम्मीद है कि आगे तमाम त्योहार हैं और इन स्कीम्स का लाभ उठाकर लोग जमकर खरीदारी करेंगे, जिससे अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी. सरकार सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस और एलटीसी के बदले कैश वाउचर स्कीम लेकर आई है. 

क्या है स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम?
  • 2/7

क्या है स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम?
सरकार ने देशभर के सभी सरकारी कर्मचारियों को त्योहार से ठीक पहले 10-10 हजार रुपये का एडवांस देने का ऐलान किया है. सरकार को लगता है कि त्योहारी सीजन के दौरान कर्मचारी इस पैसे से खरीदारी करेंगे, जिससे अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ेगी. 
 

कर्मचारियों कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ?  
  • 3/7

कर्मचारियों कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ?  
कर्मचारियों को मिलने वाले 10 रुपये के स्पेशल एडवांस पर किसी तरह का ब्याज नहीं लगेगा. कर्मचारियों को यह एडवांस प्रीपेड रुपे डेबिट कार्ड पर मिलेगा. कर्मचारियों को ये रकम 10 किस्तों में वापस करनी होगी. सरकार का मानना है कि जब सभी कर्मचारी 8000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे तो इससे मांग बढ़ेगी और ईमानदार व्यापार को बढ़ावा को मिलेगा. 

Advertisement
कब तक खर्च करना होगा 10,000 रुपये की राशि?
  • 4/7

कब तक खर्च करना होगा 10,000 रुपये की राशि?
कर्मचारी इस एडवांस को कैश के रूप में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसे डिजिटल माध्यम से खर्च करना होगा, किसी भी तरह की खरीदारी कर सकते हैं. कर्मचारी 31 मार्च 2021 तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. अगर कर्मचारी 31 मार्च 2021 तक इस स्कीम का लाभ नहीं उठाते हैं तो फिर कार्ड एक्सपायर हो जाएगा. 

क्या है LTC कैश वाउचर स्कीम?
  • 5/7

क्या है LTC कैश वाउचर स्कीम?
सरकार अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) पर रियायत देती है. लेकिन इस बार सरकार ने LTC में कैश वाउचर देने का प्लान बनाया है. कर्मचारी इस कैश वाउचर की मदद से ऐसी गैर-खाद्य चीजें खरीद सकेंगे, जिस पर जीएसटी कम से कम 12 फीसदी लगता हो. सरकार का कहना है कि कोरोना संकट को देखते हुए कैश वाउचर देने का फैसला लिया गया है. 

कब तक खर्च कर सकते हैं राशि?
  • 6/7

कब तक खर्च कर सकते हैं राशि?
दरअसल, प्रत्येक चार साल में सरकार अपने कर्मचारियों को दो कैटेगरी में एलटीसी देती है. इस स्कीम्स के तहत कर्मचारी को देश भर में भ्रमण की छूट होती है. कर्मचारियों को 4 साल के अंदर दो बार उनके गृह राज्य की यात्रा के लिए LTC का भुगतान किया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से कर्मचारियों को LTC के बदले नकद वाउचर देने का फैसला लिया गया है. कर्मचारी इस कैश वाउचर का इस्तेमाल 31 मार्च 2021 तक कर पाएंगे. 

सरकार को क्या फायदा?
  • 7/7


सरकार को क्या फायदा?
वित्त मंत्री ने बताया कि LTC कैश वाउचर स्कीम से केंद्र और राज्य कर्मचारियों के खर्च के द्वारा करीब 28 हजार करोड़ रुपये की मांग इकोनॉमी में पैदा होगी.

वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई कि इन सारे कदमों से अर्थव्यवस्था में 31 मार्च 2021 तक करीब 73 हजार करोड़ रुपये की मांग पैदा होगी. उन्होंने कहा कि अगर निजी क्षेत्र ने भी अपने कर्मचारियों को राहत दी तो इकोनॉमी में कुल मांग 1 लाख करोड़ रुपये के पार हो सकती है.  

Advertisement
Advertisement