scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

इस कंपनी ने सालभर में 1 लाख का बनाया 10 लाख, Poonawalla से जुड़ी इस खबर ने किया निवेशकों को मालामाल!

एनबीएफसी सेगमेंट की Magma Fincorp
  • 1/8

एनबीएफसी सेगमेंट की मैग्मा फिनकॉर्प के शेयर ने बीते एक साल में इतनी लंबी छलांग मारी है कि अगर किसी व्यक्ति ने सालभर पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो आज उसे 10 लाख रुपये रिटर्न मिलेगा. कंपनी के शेयर में ये बढ़त अदार पूनावाला से जुड़ी एक खबर सामने आने के बाद देखी गई. आगे की स्लाइड्स में जानें क्या है वो बात...
(Photo : Getty)

15 से 156 रुपये का हुआ शेयर
  • 2/8

मैग्मा फिनकॉर्प का शेयर 8 जून 2020 15.30 रुपये पर था. 8 जून 2021 को कारोबार के दौरान ये बीएसई पर ये 156.25 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इस तरह इस कंपनी के शेयर ने एक साल में 919% की छलांग लगाई है. इस हिसाब से तो पूरे साल में सेंसेक्स भी नहीं चढ़ा..
(Photo : Getty)

 सेंसेक्स ने भरी 52% की उड़ान
  • 3/8

मैग्मा फिनकॉर्प की तुलना अगर सेंसेक्स से की जाए तो, इस अवधि में सेंसेक्स ने 52.16% की वृद्धि दर्ज की है. जबकि एनबीएफसी सेगमेंट की प्रमुख कंपनी बजाज फाइनेंस का शेयर मात्र 129.6%, मुथूट फाइनेंस का 63.27% और बजाज होल्डिंग्स का 39.79% ही चढ़ा. (File Photo)

Advertisement
Adar Poonawalla से जुड़ी खबर ने बदली तकदीर
  • 4/8

मैग्मा फिनकॉर्प के शेयर की चाल फरवरी 2021 में अचानक से बदल गई. उस समय खबर आई की अदार पूनावाला की कंपनी राइजिंग सन होल्डिंग्स और प्रवर्तक समूह के दो सदस्य इस कंपनी में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदेंगे. मार्च में कंपनी के शेयर होल्डर्स ने राइजिंग सन को तरजीही शेयर जारी कर 3,456 करोड़ रुपये जुटाने की योजना भी मंजूर कर दी. (Photo: Getty)

राइजिंग सन खरीदेगी इतना स्टेक
  • 5/8

अडार पूनावाला की राइजिंग सन मैग्मा फिनकॉर्प में 60% स्टेक खरीदेगी. ये 3,456 करोड़ रुपये का नकद सौदा है. हालांकि अभी इस पर नियामकीय मंजूरी मिलना बाकी है. (Photo : Getty)

जनवरी से जून तक 290% चढ़ा शेयर
  • 6/8

इस तरह दो बड़ी खबरों से कंपनी का शेयर जो 29 जनवरी 2021 को 45.15 रुपये का था वो 8 जून 2021 को 156 रुपये तक पहुंच गया. साल 2021 की शुरुआत से अब तक कंपनी का शेयर 290.63% तक चढ़ चुका है. लेकिन क्या कंपनी की वित्तीय हालत भी इतनी अच्छी है.  (Photo : Getty)

घाटे में है कंपनी
  • 7/8

अगर आप 1 लाख रुपये के निवेश से 10 लाख रुपये बन जाने को अपने निवेश का आधार बना रहे हैं तो उससे पहले एक बार आपको कंपनी की वित्तीय सेहत पर भी नजर डाल लेनी चाहिए. 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 647.72 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि पिछले साल ये इस दौरान मात्र 35.51 करोड़ था.

सालभर में भी बढ़ा है घाटा
  • 8/8

अगर पूरे वित्त वर्ष में देखें तो 2020-21 में कंपनी का कुल घाटा 558.96 करोड़ रुपये रहा जो 2019-20 में मात्र 27.05 करोड़ रुपये था. इसलिए विशेषज्ञ कहते हैं कि निवेशकों को 1 लाख के बने 10 लाख की बात सुनकर निवेश करने के बजाय पूरी जानकारी और सावधानी के साथ निवेश करना चाहिए. मैग्मा फिनकॉर्प एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसकी देशभर में 295 शाखाएं हैं.
(Photo : Getty)

Advertisement
Advertisement