scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

मार्च में लॉन्च हो सकते हैं दर्जनभर IPO, ये कंपनियां कतार में

साल 2021 में गुलजार रहेगा आईपीओ बाजार
  • 1/6

साल- 2021 आईपीओ से गुलजार रहने वाला है, इस साल के पिछले दो महीनों में 8 कंपनियों के IPO लॉन्च हुए हैं. इस आईपीओ के जरिये कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट से 12,720 करोड़ रुपये जुटाए हैं. जबकि पिछले साल यानी 2020 के शुरुआती 2 महीनों में एक भी IPO लॉन्च नहीं हुआ था. (Photo: File)

निवेशकों के लिए मार्च का महीना शानदार रहने वाला
  • 2/6

मार्च के महीने में कई आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, शेयर बाजार में निवेशकों के लिए मार्च का महीना शानदार रहने वाला है, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 10 से 16 कंपनियां मार्च में IPO लॉन्च कर सकती हैं. हालांकि यह एक अनुमान है. (Photo: File)

 3 मार्च को MTAR Technologies का IPO होगा ओपन
  • 3/6

अगले महीने में सबसे पहला आईपीओ 3 मार्च को MTAR Technologies का ओपन होने वाला है, मार्च में जो कंपनियां IPO लॉन्च कर सकती हैं, उनमें से अधिकतर को SEBI ने IPO लॉन्च की मंजूरी मिल चुकी है. (Photo: File)
 

Advertisement
इन कंपनियों को SEBI से मिल चुकी है हरी झंडी 
  • 4/6

इन कंपनियों को SEBI से मिल चुकी है हरी झंडी 
 जिन कंपनियों को SEBI से आईपीओ लॉन्च करने की हरी झंडी मिल चुकी है. उनमें Easy ट्रिप प्लानर्स, पुराणिक बिल्डर्स, Apeejay सुरेंद्र पार्क होटल्स, लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, Barbeque Nation, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक और कल्याण ज्वेलर्स इंडिया के नाम हैं. (Photo: File)
 

ये कंपनियां लॉन्च कर सकती हैं IPO लॉन्च
  • 5/6

सेबी से जिन कंपनियों को अनुमति मिल चुकी है, वो कंपनियां कभी भी आईपीओ लॉन्च कर सकती हैं. ऐसे में संभव है कि अनुपम रासयन, लक्ष्मी आर्गेनिक इंडस्ट्रीज, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, Barbeque Nation Hospitality, नाजारा टेक्नोलॉजीज, आधार हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया पेस्टीसाइड्स और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियां मार्च में IPO लॉन्च कर सकती है. हालांकि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के हिसाब से कंपनियां फैसला ले सकती हैं. कुछ कंपनियां मार्च के बाद भी IPO लॉन्च कर सकती हैं. (Photo: File)

निवेशकों का खूब बना पैसा
  • 6/6

गौरतलब है कि साल 2020 के आखिरी कुछ महीनों में कई कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए. लगभग सभी कंपनियों की लिस्टिंग शानदार प्राइस पर हुई. साल 2020 से अब तक कंपनियों ने IPO के जरिये 43,800 करोड़ रुपये बाजार से जुटाए हैं. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement