आज के समय में लोन (Loan) लेकर प्रॉपर्टी (Property) खरीदना सामान्य हो गया है. सरकारी और प्राइवेट बैंक ग्राहकों को होम लोन (Home Loan) समेत कई तरह के लोन ऑफर करते हैं. इस वजह से लोग लोन लेकर अपने लिए घर खरीदते हैं या फिर अपना अन्य जरूरी काम पूरा करते हैं. लोन लेने के बाद लोगों को इसकी भरपाई EMI के रूप में करनी होती है. लेकिन बैंक को लोन चुका देने भर से ही लोन वाले का काम खत्म नहीं हो जाता. उसके कुछ और भी जरूरी काम निपटाने होते हैं.
अगर आपने होम लोन लिया है, तो लोन को पूरी तरह से चुकाने के बाद बैंक से अपने घर के ओरिजनल कागजात लेना ना भूलें. लोन लेते वक्त आपके घर के ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स बैंक में जमा हो जाते हैं और आपके पास फोटो स्टेट कॉपी रहती है.
जब तक आप लोन पूरी तरह से भर नहीं देते हैं, तब तक कागजात बैंक के पास ही रहते हैं. इसलिए जब लोन की भरपाई कर दें, तो अपने घर का ओरिजनल डॉक्यूमेंट जरूर बैंक से कलेक्ट कर लें. इसमें एलॉटमेंट लेटर, पजेशन लेटर और सेल डीड जैसे कागजात शामिल हो सकते हैं.
जब किसी ग्राहक लोन क्लोज होता है, तो बैंक की ओर से उसे नो ड्यूज सर्टिफिकेट मिलता है. ये सर्टिफिकेट भी लेना बहुत जरूरी होता है. ये इस बात का प्रमाण होता है कि आपने लोन पूरी तरह से चुका दिया है और बैंक का आप पर अब कुछ भी बकाया नहीं है.
लोन क्लोज करने के बाद अपने क्रेडिट प्रोफाइल को भी जरूर अपडेट कराएं. अगर आपको भविष्य में लोन लेने की जरूरत पड़ेगी, तो आपको किसी भी तरह का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर लोन क्लोजिंग के दौरान ये काम नहीं हो पाता है, तो अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करते रहें. लेकिन क्रेडिट प्रोफाइल को जल्द अपडेट कराने की कोशिश करें.