scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

तस्वीरों में देखें Ambani Family की तीन पीढ़ियां...धीरूभाई से लेकर पृथ्वी अंबानी तक!

Reliance देश की सबसे मूल्यवान कंपनी
  • 1/8

देश में लगभग सभी जानते हैं कि अंबानी परिवार (Ambani Family) देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक है. धीरूभाई अंबानी के हाथों शुरू हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) आज भारत की सबसे वैल्यूवेल कंपनी है. इसका मार्केट कैप (RIL Market Cap) 18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. आज हम आपको तस्वीरों के जरिए पूरी अंबानी फैमिली से मिलाने जा रहे हैं. इनमें दिवंगत धीरूभाई से लेकर मुकेश अंबानी के नाती पृथ्वी अंबानी तक शामिल हैं. 

धीरूभाई अंबानी-कोकिला अंबानी
  • 2/8

धीरूभाई अंबानी-कोकिला अंबानी 
सबसे पहले बात धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) की. उनका जन्म 28 दिसंबर 1932 को हुई था. बड़े सपने लेकर मुंबई आए धीरूभाई ने 1973 में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की नींव रखी थी और फिर अंबानी फैमिली के सुपर रिच बनने का सफर शुरू हो गया, जो अब तक जारी है. धीरुभाईके दोनों बेचे मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी अब कारोबार संभाल रहे हैं. धीरूभाई अंबानी की शादी साल 1955 में कोकिलाबेन (Kokila Ambani) से हुई थी. उनकी दो बेटियां नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर हैं. 

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी
  • 3/8

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी
Reliance Industries Limited के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था. उन्होंने बेहद कम उम्र में अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था. आज मुकेश अंबानी दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति और एशिया के दूसरे सबसे रईस इंसान हैं. उन्होंने 1985 में नीता दलाल (अब नीता अंबानी) से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी हैं. 

Advertisement
आकाश अंबानी
  • 4/8

आकाश अंबानी
आकाश अंबानी (Akash Ambani) का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था. बेटी ईशा अंबानी और आकाश दोनों जुड़वां हैं. आकाश ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की है और फिलहाल उनके हाथ में Reliance Jio की कमान है. आकाश अंबानी की शादी 2019 में श्लोका मेहता से हुई थी और दोनों के एक बेटा है. 

ईशा अंबानी
  • 5/8

ईशा अंबानी
मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) का जन्म भी 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था. ईशा ने एमबीए ग्रेजुएट हैं और रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी संभाल रही है. उनकी शादी 2018 में देश के दिग्गज कारोबारी परिवार पीरामल फैमिली में हुई है. उनके पति का नाम आनंद पीरामल है और ईशा ने बीते नवंबर महीने में ही जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. 

अनंत और पृथ्वी अंबानी
  • 6/8

अनंत अंबानी और पृथ्वी अंबानी
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) हैं. 10 अप्रैल 1995 को जन्मे अनंत अंबानी रिलायंस ग्रुप में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ब्राउन यूनिवर्सिटी पढ़ाई पूरी करने वाले अनंत रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के डायरेक्टर हैं. वहीं बात करें मुकेश-नीता अंबानी के पोते की, तो आकाश अंबानी के बेटे पृथ्वी (Prithvi Ambani) का जन्म 10 दिसंबर 2020 को हुआ था.

अनिल-टीना अंबानी
  • 7/8

अनिल-टीना अंबानी
धीरूभाई अंबानी के दूसरे बेटे और रिलायंस ग्रुप में चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) का जन्म 4 जुलाई 1959 को हुआ था. अनिल अंबानी की शादी मशहूर अभिनेत्री टीना मुनीम (अब टीना अंबानी) के साथ 1991 में हुई थी. दोनों के दो बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी हैं. 

अनमोल-अंशुल अंबानी
  • 8/8

अनमोल-अंशुल अंबानी
अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Abani) का जन्म 12 दिसंबर 1991 को हुआ था. वारविक बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट अनमोल रिलायंस कैपिटल के अलावा रिलायंस इंफ्रा की कमान संभाल रहे हैं. अनमोल अंबानी की शादी इसी साल फरवरी महीने में ख्रीशा शाह से हुई थी. वहीं छोटे बेटे अंशुल अंबानी की बात करें तो उन्हें रिलायंस इंफ्रा का डायरेक्टर बनाया गया था, लेकिन उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था. 

Advertisement
Advertisement