scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की आज सगाई, सजकर तैयार है Antilia, देखें अंदर की तस्वीरें

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई आज
  • 1/7

अंबानी फैमिली (Ambani Family) में फिर से शहनाई बजने जा रही है और आज 19 जनवरी 2023 को मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई (Anant Ambani Engagement) है. मुंबई स्थित उनके घर एंटीलिया (Antilia) में सगाई समारोह शाम के समय आयोजित होने वाला है और इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. 

27 मंजिला Antilia में तैयारियां शुरू
  • 2/7

27 मंजिला Antilia में तैयारियां शुरू
एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति Mukesh Ambani का एंटीलिया देश के टॉप-10 सबसे महंगे घरों में पहले पायदान पर है. मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर खड़ी इस 27 मंजिला आलीशान इमारत की अनुमानित कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये है. इसी घर में गुरुवार शाम को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant) का भव्य सगाई समारोह आयोजित होने वाला है. 

श्रीनाथजी के मंदिर में हुआ था रोका
  • 3/7

श्रीनाथजी के मंदिर में हुआ था रोका
Mukesh Ambani और Nita Ambani की होने वाली छोटी बहू Radhika Merchant के स्वागत में एंटीलिया में तैयारिया तेज हो गई हैं. राधिका दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन और एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट की बेटी हैं. अनंत अंबानी और राधिका की रोका सेरेमनी बीते साल 29 दिसंबर 2022 को राजस्थान की श्रीनाथ जी मंदिर में संपन्न हुई थी. गौरतलब है श्रीनाथ जी मंदिर पर अंबानी परिवार की खासी आस्था है और कोई भी नया काम करने से पहले मुकेश अंबानी यहां जरूर जाते हैं. 

Advertisement
अंबानी-मर्चेंट परिवार में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू
  • 4/7

अंबानी-मर्चेंट परिवार में प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू 
दिसंबर 2022 में रोका सेरेमनी के बाद से ही अंबानी और मर्चेंट फैमिली में जश्न का महौल है और अब दोनों ही परिवारों में अनंत-राधिका की शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं. बीते मंगलवार को जहां मेहंदी फंक्शन हुआ था, तो आज एंटीलिया में नए जोड़े की सगाई का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है.

मेंहदी की तस्वीरों की सोशल मीडिया पर धूम
  • 5/7

मेंहदी की तस्वीरों की सोशल मीडिया पर धूम 
अंबानी फैमिली की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सिर्फ तस्वीरें ही नहीं बल्कि उनका डांस भी खूब वायरल हो रहा है. तस्वीरों की बात करें तो पिंक रंग के लहंगे में राधिका हाथों में मेहंदी लगाए हुए नजर आ रही हैं. राधिका के इस लहंगे को मशहूर फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है. 

अंबानी के घर की सजावट पर सबकी नजर
  • 6/7

अंबानी के घर की सजावट पर सबकी नजर
अनंत और राधिका की सगाई जिस Antilia में होने जा रही है. उसमें इससे पहले मुकेश अंबानी के बड़े बेटे Akash Ambani और बेटी Isha Ambani की शादी के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा चुके हैं. इन समारोहों के दौरान एंटीलिया में फूलों और लाइटिंग के जरिए की गई सजावट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. वैसे भी एंटीलिया जितना खूबसूरत बाहर से नजर आता है, उतना ही गजब ये अंदर से भी है. 

फूलों से सजाया जा रहा Antilia
  • 7/7

फूलों से सजाया जा रहा Antilia
फूलों से सरावोर और रोशनी से जगमग इस घर की खूबसूरती देखते ही बनती है. अब एक बार फिर एंटीलिया उसी अंदाज में नजर आने वाला है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के लिए इसे फूलों से सजाया जा रहा है. हालांकि, दोनों की शादी की तारीख का खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अनंत-राधिका जल्द सात फेरे लेकर शादी की बंधन में बंध जाएंगे. 

Advertisement
Advertisement