मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) भी आलीशान घर में रहते हैं. पाली हिल में स्थित अनिल अंबानी के 17 मंजिला घर का नाम 'एबोड' है. रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. उनकी कई कंपनियां बैंकों का कर्ज को बोझ से दबी हैं. लेकिन अनिल अंबानी एक शानदार घर में रहते हैं.
अनिल अंबानी के घर में स्विमिंग पूल, जिम, हेलीपैड, पार्किंग की जगह, अंबानी के कार कलेक्शन को डिस्प्ले करने के लिए बड़ा लाउंज एरिया जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. अनिल अंबानी के घर की बालकनी से सूर्योदय और सूर्यास्त देखा जा सकता है. परिवार के सदस्यों को समुद्र का शानदार नजारा भी मिलता है.
अनिल अंबानी का घर भारत के सबसे महंगे घरों में गिना जाता है. अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी और दो बेटों जय अनमोल अंबानी, जय अंशुल अंबानी के साथ 16,000 वर्ग फुट के आलीशान घर में रहते हैं.
अनिल अंबानी परिवार ने घर का नाम एबोड रखा है. एबोड का मतलब 'वह स्थान जहां आप रहते हैं' होता है. यह आलीशान गगनचुंबी इमारत 17 मंजिला इमारत है और इसके इंटीरियर पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. इसे एक विदेशी डेकोरेटर ने डिजाइन किया है. रिपोर्टे्स के अनुसार, इमारत की ऊंचाई करीब 66 मीटर है.
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अनिल अंबानी ने मूल रूप से अपने घर की बिल्डिंग की ऊंचाई 150 मीटर तक करने की योजना बनाई थी. हालांकि, निर्माण अधिकारियों ने इसे केवल 66 मीटर तक ही मंजूरी दी थी.
अनिल अंबानी की शादी मशहूर अभिनेत्री टीना मुनीम (अब टीना अंबानी) के साथ 1991 में हुई थी. दोनों के दो बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी हैं. अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Abani) का जन्म 12 दिसंबर 1991 को हुआ था. वारविक बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएट अनमोल रिलायंस कैपिटल के अलावा रिलायंस इंफ्रा की कमान संभाल रहे हैं.
अनिल अंबानी का लग्जरी घर भारत के महंगे घरों में से एक है, जिसकी कीमत 5,000 करोड़ रुपये है. वहीं, मुकेश अंबानी का परिवार जिस घर में रहता है कि उसका नाम 'एंटीलिया' है. एंटीलिया साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था.
फोर्ब्स की 2018 की सूची के अनुसार अनिल अंबानी के पास उस समय करीब 2.7 अरब अमरीकी डॉलर मूल्य की संपत्ति थी. लेकिन पिछले कुछ सालों में लगातार अनिल अंबानी की कंपनियां दिवालिया हुई हैं, जिससे उनकी नेटवर्थ में भारी गिरावट आई है. अब मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीद संपत्ति का फासला काफी ज्यादा हो गया है.
अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी भी कारोबार में सक्रिय हैं. अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी की शादी साल 2021 में हुई. अनमोल अंबानी का पत्नी का नाम कृशा शाह है.