scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

इस सरकारी पेंशन से 2.82 करोड़ लोग जुड़े, 5 हजार महीने पेंशन की गारंटी!

अटल पेंशन योजना में आप भी खुलवाएं खाता
  • 1/9

केंद्र सरकार की पेंशन स्कीम अटल पेंशन योजना (APY) से लगातार लोग जुड़ रहे हैं. लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक तौर पर किसी के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़े, इसी मकसद से इस योजना की शुरुआत की गई है. अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए हर महीने एक निर्धारित रकम इस पेंशन स्कीम में जमा करनी होती है. (File Photo: Aajtak) 
 

बुढ़ापे में पेंशन का सहारा
  • 2/9

दरअसल मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना की मई-2015 में शुरुआत की थी. इस सरकारी पेंशन स्कीम को लोगों ने हाथो-हाथ लिया है. पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के हालिया आंकड़े इसके सबूत हैं. अटल पेंशन योजना से जुड़े निवेशकों की संख्या अप्रैल-2021 की समाप्ति तक बढ़कर 2.82 करोड़ हो गई. 

 अप्रैल-2021 की समाप्ति तक 2.82 करोड़ लोग APY से जुड़े
  • 3/9

इससे पहले फरवरी-2021 तक दो करोड़ 72 लाख 69 हजार लोगों ने अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाया था. यानी केवल दो महीने में 10 लाख से ज्यादा लोग अटल पेंशन योजना से जुड़े हैं. आप भी अटल पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं. प्राइवेट नौकरी और अपना कारोबार करने वालों के लिए अटल पेंशन योजना एक शानदार स्कीम है. (Photo: File)

Advertisement
न्यूनतम पेंशन की गारंटी
  • 4/9


भारत सरकार इस योजना के तहत आपको न्यूनतम पेंशन की गारंटी देती है. अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है, तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 60 साल की उम्र तक हर महीने एक निर्धारित रकम निवेश करना होगा. आपकी उम्र 60 साल होते ही हर महीने एक तय राशि पेंशन के तौर पर मिलेगी. (Photo: File)

अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन की गारंटी
  • 5/9

योजना के मुताबिक न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है. अगर कोई 18 साल का युवा अटल पेंशन योजना से जुड़ता है और उसे 60 साल के बाद 5000 रुपये पेंशन चाहिए तो उसे हर महीने 210 रुपये का निवेश करना होगा. (Photo: File)

निवेश का पैसा नहीं डूबेगा
  • 6/9

इस स्कीम की एक बड़ी खासियत यह है कि अगर निवेशक की बीच में मौत हो जाती है तो सहभागी को फायदा जारी रखने का प्रावधान है. सहयोगी की मृत्‍यु के बाद जमा राशि नॉमिनी को लौटा दी जाएगी. इससे साफ है कि निवेश का पैसा नहीं डूबेगा. वहीं अगर निवेशक 60 साल की उम्र से पहले अपनी राशि की निकासी चाहते हैं तो कुछ परिस्थितियों में यह संभव है. (Photo: File)
 

क्या है अटल पेंशन योजना?
  • 7/9

क्या है अटल पेंशन योजना?
मोदी सरकार ने अटल पेंशन योजना की मई 2015 में शुरुआत की थी. इस योजना के तहत रिटायरमेंट के बाद के खर्च के लिए नियमित आय मिलती है. 18 से 40 साल के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा. (Photo: File)

 कैसे खोल सकते हैं खाता
  • 8/9


कैसे खोल सकते हैं खाता
अटल पेंशन योजना में अकाउंट खोलने के लिए बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना जरूरी है. अपने बैंक के ब्रांच में जाकर या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भी खाता खुलवाकर आप इस स्‍कीम से जुड़ सकते हैं. पैसे जमा करने के लिए मासिक तिमाही और छमाही की सुविधा मिलती है. इस योजना के लिए हर महीने बैंक खाते से तय राशि ऑटोमैटिक कट जाती है. (Photo: File)
 

निवेश पर टैक्स छूट
  • 9/9

अटल पेंशन योजना में खाता खुलवा कर बुढ़ापे में पेंशन तो पा ही सकते हैं, इस स्‍कीम में निवेश कर आप 1,50,000 रुपये तक की टैक्स बचत कर सकते हैं. ये छूट आयकर की धारा 80C के अंतर्गत मिलती है. स्‍कीम के बारे में डिटेल जानने के लिए आप http://www.dif.mp.gov.in/FI_Plan_MP/APY/APYSchemeHindi.pdf लिंक पर विजिट कर सकते हैं. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement
Advertisement