scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Axis Bank ने आज से बदलीं एफडी पर ब्याज दरें, हफ्ते भर में मिल रहा इतना रिटर्न!

कौन-कौन सी एफडी पर बदली ब्याज दर
  • 1/7

Axis Bank ने अपनी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली अलग-अलग एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. इसमें 7 दिन की अवधि वाली एफडी पर भी बैंक ने आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश की है. हालांकि सभी अवधि के निवेश पर ब्याज की गणना वार्षिक आधार पर होती है.
(Photos: File)

 हफ्तेभर में मिलेगा 2.5% रिटर्न
  • 2/7

Axis Bank से एफडी लेने पर आपको 7 दिन से लेकर 29 दिन तक की जमा पर 2.5% का रिटर्न मिलेगा. वहीं 30 दिन से लेकर 60 दिन या कुल तीन महीने से कम की अवधि पर ये ब्याज 3% होगा. आगे की स्लाइड्स में जाने कितनी अवधि की एफडी पर मिल रहा कितना रिटर्न.

सालभर तक की जमा पर 4.40% का रिटर्न
  • 3/7

बैंक में 3 महीने से अधिक की एफडी पर ब्याज बढ़ना शुरू होगा. यदि 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम अवधि की एफडी है तो बैंक 3.5% का ब्याज देगा जबकि 6 महीने की अवधि से लेकर 1 साल से कम की अवधि की एफडी है तो 4.40% का ब्याज मिलेगा.

Advertisement
एक साल से अधिक की जमा पर यूं बदलेगा ब्याज
  • 4/7

Axis Bank में एक साल से अधिक की अवधि की एफडी पर समय के साथ ब्याज बदल जाएगा. अगर आपकी एफडी 1 साल 25 दिन से अधिक दिन जमा रहती है तो आपको 5.10% का ब्याज मिलेगा, लेकिन ये बयाज 15 महीने की जमा तक पर ही मिलेगा.
 

15 महीने से ज्यादा जमा पर पाएं इतना रिटर्न
  • 5/7

जब आपकी Axis Bank में एफडी 15 महीने से 18 महीने तक रहेगी तो आपको 5.20% का रिटर्न मिलेगा. इसी तरह 18 महीने से अधिक लेकिन 2 साल से कम की अवधि पर ये 5.25% होगा. आपका निवेश अगर 2 साल से लेकर 30 महीने से कम की अवधि तक रहता है तो आपको 5.40% रिटर्न मिलेगा लेकिन ये 5 साल तक की एफडी पर ही रहेगा.

5 साल से ऊपर के निवेश पर पाएं 5.75% रिटर्न
  • 6/7

Axis Bank में 5 साल से अधिक की एफडी पर 5.75% का रिटर्न है. यह 10 साल तक की एफडी पर मान्य रहेगा. 

सीनियर सिटीजन्स के लिए अधिकतम 6.5% का रिटर्न
  • 7/7

हर बैंक सीनियर सिटीजन ग्राहकों को निवेश पर अतिरिक्त रिटर्न देता है. Axis Bank भी 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर उन्हें अलग-अलग रिटर्न दे रहा है. लेकिन उन्हें मिलने वाली रिटर्न की सबसे अधिक दर 6.5% वार्षिक है.

Advertisement
Advertisement