scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

कोरोना काल में बढ़ी इस कंपनी की ऑनलाइन सेल, अब IPO लाने की तैयारी!

कोरोना काल में बढ़ी सेल
  • 1/8

ब्यूटी प्रोडक्टस की मल्टीब्रांड रिटेलर कंपनी Nykaa का कारोबार कोरोना काल में तेजी से ऑनलाइन शिफ्ट हुआ है. कंपनी की टोटल सेल में ऑनलाइन सेल की हिस्सेदारी बढ़ी है. इससे कंपनी की आय और प्रॉफिट में भी बढ़ोत्तरी हुई है, साथ ही कंपनी के कस्टमर बेस को भी बढ़ाया है. (Photo : Getty)
 

बढ़ा कंपनी का वैल्यूएशन
  • 2/8

कंपनी की योजना 4.5 अरब डॉलर (लगभग 329 अरब रुपये) की वैल्यूएशन पर इसी वित्त वर्ष में आईपीओ लाने की है. कंपनी के वैल्यएशन में ये बड़ी बढ़ोत्तरी है. पहले कंपनी का वैल्यूएशन 3 अरब डॉलर (यानी 219 अरब रुपये) किया गया था. (Photo : Getty)

इतने करोड़ का हो सकता है आईपीओ
  • 3/8

लाइवमिंट की खबर के मुताबिक Nykaa का आईपीओ 3,650 करोड़ रुपये से लेकर 5,100 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है. इस तरह देखा जाए तो शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए ये एक अच्छा मौका हो सकता है. (Photo : Getty)

Advertisement
जून-जूलाई तक कर सकती है सेबी को आवेदन
  • 4/8

Nykaa की होल्डिंग कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है. ये आईपीओ के लिए सेबी के पास जून के आखिर में या जुलाई की शुरुआत में आवेदन दाखिल कर सकती है. (Photo : Getty)

मार्च तक आ सकता है IPO
  • 5/8

कंपनी की प्लानिंग इसी वित्त वर्ष में ये आईपीओ लाने की है. ऐसे में कंपनी का आईपीओ बाजार में मार्च तिमाही में दस्तक दे सकता है. इसमें ऑफर फॉर सेल के साथ-साथ नए शेयरों की पेशकश भी की जा सकती है. (Photo : Getty)

बेचेगी 10-20% हिस्सेदारी
  • 6/8

कंपनी ने अभी अपने आईपीओ के लिए कोई प्राइस बैंड नहीं तय किया है. हालांकि अपनी 10-20% तक हिस्सेदारी को आईपीओ में बेच सकती है.(Photo : Getty)

मॉर्गन स्टेनली, कोटक महिन्द्रा कैपिटल संभालेंगे आईपीओ
  • 7/8

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए मॉर्गन स्टेनली और कोटक महिन्द्रा कैपिटल कंपनी को अपना मैनेजर नियुक्त किया है. ये दोनों कंपनी के आईपीओ के लिए वैल्यूऐशन से लेकर मर्चेंट बैंकर की सारी जिम्मेदारी निभाएंगे. (Photo : Getty)

2012 में बनी थी Nykaa
  • 8/8

Nykaa की शुरुआत इंवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने 2012 में की थी. यह महिलाओं के लिए देश का सबसे बड़ा ओमनीचैनल मार्केटप्लेस है. इसके रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या 1.5 करोड़ है और ये हर महीने 15 लाख ऑर्डर संभालने वाला प्लेटफॉर्म है.(Photo : Getty)

Advertisement
Advertisement