scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

ताबड़तोड़ रिटर्न और टैक्स बेनिफिट... ये 5 सरकारी योजनाएं हैं बेस्ट! बच्चों से बुजुर्गों तक की मौज

निवेश के लिहाज से बेस्ट सरकारी योजनाएं
  • 1/6

हर कोई चाहता है कि वो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचत करे. बचत भी ऐसी जिसमें टैक्स बेनिफिट्स (Tax Benefits) के साथ ही जोरदार रिटर्न भी मिले. अगर आप भी ऐसा कुछ इन्वेस्टमेंट प्लान कर रहे हैं, तो फिर सरकार द्वारा संचालित बेस्ट स्कीम्स पर एक नजर मार लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इन Govt Schemes में आपको शानदार ब्याज के साथ साथ टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. इनमें नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम, सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र शामिल हैं. आइए जानते हैं इनमें अकाउंट खुलवाने का प्रोसेस और इसमें निवेश के फायदे... 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड
  • 2/6

पब्लिक प्रोविडेंट फंड 
सरकार की इस योजना PPF में एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, जिसे पांच अतिरिक्त वर्षों के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. इस स्कीम में सरकार की ओर से सालाना 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जाता है और इसमें मिलने वाला ब्याज आयकर की धारा-10 के तहत टैक्स फ्री होता है. इसमें किए गए निवेश पर 80-C के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. 

सुकन्या समृद्धि योजना
  • 3/6

सुकन्या समृद्धि योजना
बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए 2015 में शुरू की गई इस सरकारी योजना SSY में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश सालाना किया जा सकता है. इसके तहत 10 साल की उम्र से कम की बच्ची का अकाउंट खोला जा सकता है. इसमें सरकार 8 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है और टैक्स बेनेफिट की बात करें तो 80-C के तहत लाभ निवेशकों को मिलता है. इस योजना में भी निवेश पर मिलने वाले ब्याज की रकम इनकम टैक्स की धारा -10 के तहत करमुक्त होती है. 

Advertisement
नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम
  • 4/6

नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम
जोरदार रिटर्न और टैक्स बेनेफिट्स का लाभ पाने के लिए लिस्ट में तीसरी सरकारी योजना National Saving Monthly Income Scheme है. पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित इस योजना में इन्वेस्टर 1,000 रुपये के गुणक के साथ अधिकतम 9 लाख रुपये तक की राशि निवेश कर सकते हैं. पांच साल के मैच्योरिटी पीरियड वाली इस स्कीम में सालाना 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है. इसके साथ ही इनकम टैक्स छूट भी उपलब्ध है. 

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र
  • 5/6

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र
अब बात करें खासतौर पर महिलाओं के संचालित सरकारी सेविंग स्कीम की, तो इसमें महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना खासी लोकप्रिय है. सरकार की ये एकमुश्त स्माल सेविंग स्कीम है. इसमें किए गए निवेश पर आंशिक निकासी विकल्प की सुविधा भी मौजूद है. ब्याज की बात करें तो इस सरकार इस योजना में किए गए निवेश पर 7.5 फीसदी की दर से गारंटेड इन्ट्रेस्ट रेट दे रही है. इसमें निवेशक दो वर्ष की अवधि के लिए महिलाओं या लड़कियों के नाम पर 2 लाख रुपये तक इन्वेटमेंट कर सकता है. 

सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम
  • 6/6

सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम
बात बुजुर्गों की करें तो बेस्ट सरकारी योजना सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम है. इस स्कीम के तहक अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है. 55 साल के ऐसे व्यक्ति जो रिटायर हो चुके हैं या फिर 60 साल या उससे ऊपर का कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत अकाउंट खोल सकता है. इस Govt Scheme में आयकर की धारा 80-C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है. इसके साथ ही एक अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक की अवधि के लिए सरकार ने इसकी ब्याज दर 8.20 फीसदी तय की है. 

Advertisement
Advertisement