scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले ये 5 म्यूचुअल फंड!

best-performing mutual funds
  • 1/7

अगर आप थोड़ा रिस्क लेने के लिए सक्षम हैं तो फिर म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं. दरअसल, जिन लोगों को शेयर बाजार की जानकारी होती है, उन्हें म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह दी जाती है. लेकिन म्यूचुअल फंड्स में निवेश से पहले फंड का चयन बेहद अहम होता है. 

म्यूचुअल फंड में निवेश
  • 2/7

म्यूचुअल फंड की भीड़ में आप किस फंड में निवेश करें, इसके लिए वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं. वैसे तमाम ऐसे म्यूचुअल फंड्स ने जिसने पिछले कुछ सालों में बेहतर रिटर्न दिया है. म्यूचुअल फंड्स को लार्ज-कैप फंड्स, मिड-कैप फंड्स, स्मॉल-कैप फंड्स, फ्लेक्सि-कैप फंड्स और ELSS की कैटेगरी में रखा जाता है. पिछले 5 वर्षों में शानदार रिटर्न देने वाले ये 5 म्यूचुअल फंड्स हैं. (Photo: Getty Images)
 

एक्सिस ब्लूचिप फंड (लार्ज-कैप)
  • 3/7

1. एक्सिस ब्लूचिप फंड (लार्ज-कैप)
एक्सिस म्यूचुअल फंड का निवेश ब्लू चिप स्टॉक्स या बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में जाता है. इस म्यूचुअल फंड ने पिछले 5 वर्षों में 23.45% सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस फंड में आप 1000 रुपये SIP की शुरुआत कर सकते हैं. (Photo: Getty Images)

Advertisement
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड (लार्ज-कैप)
  • 4/7

2. केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड (लार्ज-कैप)
केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड आठ वर्ष पहले शुरू हुई थी. इसने भी पिछले 5 वर्षों में बेहतर रिटर्न दिया है. इसने SIP पर पिछले 5 साल में सालाना 22.14 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका AUM 3,691.25 करोड़ रुपये है. 

PGIM India Mid-Cap Opportunities Fund
  • 5/7

3. PGIM India Mid-Cap Opportunities Fund
PGIM इंडिया मिड-कैप ऑर्प्च्यूनिटीज फंड ने पिछले 5 वर्षों में SIP पर 33.21% के हिसाब से रिटर्न दिया है. इसका AUM 2,383.38 करोड़ रुपये का है. (Photo: Getty Images)

एक्सिस मिड-कैप फंड
  • 6/7

4. एक्सिस मिड-कैप फंड: यह म्यूचुअल फंड अधिक ग्रोथ की संभावना रखने वाली कंपनियों में निवेश करता है. इसका AUM 13,834.27 करोड़ रुपये का है. पिछले 5 वर्षों में SIP पर इस फंड 26.27 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया है. (Photo: Getty Images)
 

 निप्पॉन इंडिया स्मॉल-कैप फंड
  • 7/7

5. निप्पॉन इंडिया स्मॉल-कैप फंड
यह स्मॉल-कैप कंपनियों में इनवेस्ट करता है. अगर आप थोड़ा ज्यादा रिस्क लेने के लिए तैयार हैं तो फिर इस फंड में निवेश कर सकते हैं. पिछले पांच वर्षों में इस फंड ने SIP पर 28.22 फीसदी का रिटर्न दिया है. (नोट: निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें) (Photo: Getty Images)

Advertisement
Advertisement