नेशनल सेक्युरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की गलती से बुधवार को भारती एयरटेल के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दरअसल NSDL ने एयरटेल से जुड़ा एक फैसला दो घंटे में ही वापस ले लिया, जिससे एयरटेल के शेयर में ऊपरी स्तरों से दबाव देखने को मिला.
दरअसल, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टमेंट (FII) लिमिट 100 फीसदी होने का नोटिस लगाने के बाद NSDL ने इसे 2 घंटे में ही वापस ले लिया. जिसके बाद शेयर ऊपरी स्तर से 9 फीसदी से ज्यादा फिसल गया. आखिर में शेयर NSE पर 3.32 फीसदी चढ़कर 447.75 रुपये पर बंद हुआ.
जब NSDL ने एयरटेल में FII लिमिट 100 फीसदी होने की खबर दी तो शेयर में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही थी. शेयर में 13 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. एक समय एयरटेल के शेयर ने 485 रुपये के स्तर को भी छुआ. लेकिन NSDL द्वारा नोटिस वापस लेने से शेयर में गिरावट आई.
इससे पहले दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से काफी बेहतर रहे हैं. वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी को कंसॉलिडेटेड नेट लॉस 763 करोड़ रुपये का रहा. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का नेट लॉस 23,405 करोड़ रुपये रहा था. जबकि पहली तिमाही में कंपनी को 15,930 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में सुधार हुआ है. सितंबर-2020 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 25,785 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी की आय 21,131 करोड़ रुपये थी. जबकि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 23,940 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
दूसरी तिमाही में कंपनी को 49.3 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ है. दूसरी तिमाही में एयरटेल का कंसॉलिडेटेड एबिटा 11,848 करोड़ रुपये रहा. दूसरी तिमाही में भारती एयरटेल एबिटा मार्जिन 46 फीसदी पर रहा है. तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की अन्य आय 480.5 करोड़ रुपये से घटकर 148.9 करोड़ रुपये रही है.