scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Paytm Share Listing: बीते 10 साल में Paytm IPO की लिस्टिंग सबसे ’बेकार’, इन्हें पछाड़कर पहुंची टॉप पर!

Paytm IPO की लिस्टिंग सबसे ’बेकार
  • 1/6

देश का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लाने वाली कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयर की लिस्टिंग बीते दशक में सबसे बेकार रही है. इस दौरान कई कंपनियों ने अपने आईपीओ निकाले और उनके शेयर आईपीओ मूल्य से नीचे लिस्ट भी हुए, लेकिन Paytm का Share इसमें अब टॉप पर पहुंच गया है.
 

Paytm की लिस्टिंग रही नीचे
  • 2/6

Paytm ने अपने 18,300 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए हायर वैल्यू पर शेयर का मूल्य 2,150 रुपये तय किया था. लेकिन गुरुवार को लिस्टिंग वाले दिन कंपनी का शेयर आईपीओ मूल्य के मुकाबले 27% से ज्यादा टूटकर 1,560 रुपये पर बंद हुआ.

साफ हो गए 38,000 करोड़
  • 3/6

Paytm के शेयर की लिस्टिंग खराब रहने का असर ये हुआ कि इसके शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों की करीब 38,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पहले दिन ही साफ हो गई. अगर इस रकम का हिसाब लगाया जाए तो ये TVS Motors, Tata Communicatoon, Oberoi Reality और MRF जैसी कई कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण से भी ज्यादा है. (Photo : Getty)

Advertisement
Cafe Coffee Day का टूटा रिकॉर्ड
  • 4/6

Paytm की शेयर लिस्टिंग वाले दिन 27% की गिरावट से पहले बीते 10 साल में सबसे खराब लिस्टिंग Cafe Coffee Day नाम से रेस्टोरेंट चलाने वाली कंपनी Coffee Day Enterprises की थी. कंपनी का शेयर 14 अक्टूबर 2015 को लिस्ट हुआ था और पहले ही दिन इसमें 17.60% की गिरावट रही थी.

इनका भी रहा बुरा हाल
  • 5/6

प्राइम डेटा बेस डॉट कॉम ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का IPO लाने वाली उन कंपनियों की लिस्ट बनाई है जिनकी शेयर लिस्टिंग बीते सालों में बेहद खराब रही है. अगर हाल के आईपीओ को देखा जाए तो मार्च 2021 में आए Kalyan Jewellers की शेयर लिस्टिंग 13.40% गिरकर हुई, जबकि सितंबर 2020 में UTI Asset Management का शेयर 14% और मार्च 2018 में ICICI Securities का शेयर 14.40% गिरकर सूचीबद्ध हुआ था.

तीसरे नंबर पर है Reliance Power
  • 6/6

Paytm से पहले देश के सबसे बड़े IPO में से एक लाने वाली कंपनी Reliance Power ने भी शेयर लिस्टिंग पर ऐसा ही झटका दिया था. कंपनी का शेयर 15 जनवरी 2008 को 17.20% गिरकर लिस्ट हुआ था. जबकि कोल इंडिया के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ करीब 11,000 करोड़ रुपये का Reliance Power का ही था. (Photo : Getty)

Advertisement
Advertisement