scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

फिर एलन मस्क के ट्वीट से बिटक्वाइन धड़ाम, दो घंटे में 17% तक टूटा

एक ट्वीट पर बिटक्वाइन बिखरा
  • 1/8

एक बार फिर टेस्ला चीफ एलन मस्क (Elon Musk) के ट्वीट से बिटक्वाइन में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. एलन मस्क एक ने ट्वीट किया और उसके दो घंटे के भीतर बिटक्वाइन की कीमत 54,819 डॉलर से घटकर 45,700 डॉलर हो गई है. (Photo: File)

Bitcoin की कीमत 17 फीसदी तक गिरावट
  • 2/8


दरअसल, एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा है कि उनकी कंपनी टेस्ला वाहन खरीदारों से अब बिटक्वाइन नहीं लेगा. उन्होंने जलवायु चिंताओं के कारण बिटक्वाइन लेने से मना कर दिया है. जिसके बाद Bitcoin की कीमत 17 फीसदी तक गिर गई. जो 1 मार्च के बाद से अब तक की इसकी सबसे कम कीमत है. (Photo: File)

 बिटक्वाइन में टेस्ला का बड़ा निवेश
  • 3/8

 एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा, 'हम बिटक्वाइन माइनिंग और लेनदेन के लिए जीवाश्म ईंधन के तेजी से बढ़ते उपयोग के बारे में चिंतित हैं, विशेष रूप से कोयला, जिसमें किसी भी ईंधन के मुकाबले सबसे खराब उत्सर्जन है.' (Photo: File)

Advertisement
 1.5 बिलियन डॉलर का बिटक्वाइन में निवेश
  • 4/8

बता दें, इस साल की शुरुआत में टेस्ला ने घोषणा की कि उसने 1.5 बिलियन डॉलर का बिटक्वाइन खरीदा है और वह अपनी कारों की खरीद में इसे स्वीकार करेगा, जिसके बाद बिटक्वाइन की कीमतों में तेज उछाल आया था. (Photo: File)

एलन मस्क की ट्वीट पर पहले भी गिरा था  बिटक्वाइन
  • 5/8


गौरतलब है कि इससे पहले भी एलन मस्क के ट्वीट से क्रिप्टोकरेंसी में तेज गिरावट आई थी. इस साल के शुरुआत में एलन मस्क ने बिटक्वाइन की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताते हुए ट्वीट किया था कि इसकी कीमत कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ रही है. उनके इस ट्वीट के बाद न्यूयॉर्क में बिटक्वाइन की कीमत 8000 डॉलर यानी करीब 18 फीसदी की गिरावट के साथ 50,000 डॉलर के नीचे आ गई थी. (Photo: File)

क्या होती है क्रिप्टोकरेंसी
  • 6/8


क्या होती है क्रिप्टोकरेंसी
क्रिप्टो का मतलब ऐसी चीज जो रियल न हो. क्रिप्टोकरेंसी एक ऐसी मुद्रा है जो कंप्यूटर एल्गोरिद्म पर बनी होती है. यह सिर्फ इंटरनेट और कंप्यूटर पर उपलब्ध होती है. यह एक स्वतंत्र मुद्रा है, जिसका कोई मालिक नहीं होता. यह करेंसी किसी भी एक अथॉरिटी के काबू में भी नहीं होती. डिजिटल या क्रिप्टोकरेंसी इंटरनेट पर चलने वाली एक वर्चुअल करेंसी हैं. बिटक्वाइन के अलावा दुनिया में सैकड़ों अन्य क्रिप्टोकरेंसी भी मौजूद हैं जैसे- रेड कॉइन, सिया कॉइन, सिस्कॉइन, वॉइस कॉइन और मोनरो. (Photo: File)

साल 2009 में बिटक्वाइन लॉन्च
  • 7/8

क्रिप्टोकरेंसी में रिटर्न यानी मुनाफा काफी अधिक होता है, ऑनलाइन खरीदारी से लेन-देन आसान होता है. क्रिप्टोकरेंसी के लिए कोई नियामक संस्था नहीं है, इसलिए नोटबंदी या करेंसी के अवमूल्यन जैसी स्थितियों का इस पर कोई असर नहीं पड़ता. साल 2009 में जब बिटक्वाइन को लॉन्च किया गया था तब उसकी वैल्यू 0 डॉलर थी. 2010 में भी इसकी वैल्यू 1 डॉलर तक नहीं पहुंची थी. (Photo: File)

कैसे होता है बिटक्वाइन से लेनदेन
  • 8/8


कैसे होता है बिटक्वाइन से लेनदेन
बिटक्वाइन (Bitcoin) के लेनदेन का एक लेजर बनाया जाता है. दुनिया में लाखों व्यापारी भी बिटक्वाइन से लेनदेन करते हैं. हालांकि किसी भी केंद्रीय बैंक ने अभी इसको मान्यता नहीं दी है. अमेरिका की कई दिग्गज कंपनियां भी बिटक्वाइन को स्वीकार करती हैं. इंटरनेट की दुनिया में इसकी खरीद-फरोख्त कराने वाले कई एक्सचेंज हैं. इंटरनेट की कई वेबसाइट और ऐप के माध्यम से इसकी खरीद-फरोख्त होती है. इसमें खरीद-फरोख्त करने वालों की जानकारी छुपी रहती है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement