दुनिया की अग्रणी एजुटेक कंपनी बायजू (BYJU) ने हाल ही में फुटबॉल स्टार और ग्लोबल स्पोर्ट्स आइकन लियोनेल मेसी (Lionel Messi) को अपना पहला ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी के ग्लोबल ब्रांड एजुकेशन फॉर ऑल के लिए यह करार हुआ है. मेसी के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं, शायद आप भी होंगे. लेकिन क्या आप दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट की लग्जरी लाइफ के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो हम बताते हैं बायजू का चेहरा बने फुटबॉल स्टार के बारे में सब कुछ...
Messi के पास इतनी संपत्ति
मेसी फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा नाम हैं. करोड़ों में उनकी फैन फॉलोइंग है और उनका लाइफ स्टाइल भी शानदार है. फुटबॉल लीजेंड मैदान में ही नहीं बल्कि कमाई के मामले में भी दुनिया भर के एथलीटों में अव्वल हैं. इनसाइडर के मुताबिक, मेसी की कुल नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर यानी करीब 4,830 करोड़ रुपये है. इस नेटवर्थ के साथ वे दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले एथलीट हैं. खेल के अलावा वे कई मशहूर ब्रांड्स के प्रमोशन से भी मोटी कमाई करते हैं.
नो फ्लाई जोन बंगला और आलीशान होटल
फुटबाल का ये सबसे बड़ा स्टार शानदार लाइफस्टाइल के लिए खास पहचान रखता है. लियोनेल मेसी के पास एक आलीशान बंगला बार्सिलोना में मौजूद है. समुद्र के किनारे बने इस बंगले में एक प्राइवेट फुटबाल फील्ड है और बंगले की कीमत करीब 519 करोड़ रुपये है. इसके अलावा मेसी का ये बंगला नो फ्लाई जोन में भी आता है, यानी इसके ऊपर से फ्लाइट गुजरने पर पाबंदी है. सिर्फ आलीशान बंगला ही नहीं मेसी के पास खुद का एक लग्जरी होटल भी है. MiM Sitges नाम का ये होटल 77 बेडरुम वाला है, जिसमें एक रात का किराया 105 पाउंड तक है.
मेसी के घर में बेहतरीन सुविधाएं
अपने खेल के साथ ही लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले बायजू के ब्रांस एंबेसडर लियोनेल मेसी के आलीशान घर में सुविधाओं की बात करें तो फुटबॉल ग्राउंड के अलावा यहां स्वीमिंग पूल, इनडोर जिम और बच्चों के लिए प्लेग्राउंड भी है. साथ ही घर से ही Balearic Sea का नजारा भी दिखता है. मेसी के पास Mim Sitges के अलावा और भी कई शहरों में होटल हैं. लेकिन ये सबसे शानदार है. इस होटल के टॉप पर एक बार भी है, जहां से शहर का नजारा दिखता है.
मेसी के पास 100 करोड़ का प्राइवेट जेट
सिर्फ घर और होटल ही नहीं, लियोनेल मेसी की लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा उनके प्राइवेट जेट को देखकर भी लगाया जा सकता है. अक्सर मेसी अपने परिवार के साथ इस जेट में सफर करते देखे जाते हैं. फुटबाल स्टार के प्राइवेट जेट के पीछे नंबर-10 का साइन भी लगा है. खास बात ये है कि उनकी जर्सी का नंबर भी 10 है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके इस प्राइवेट जेट की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. लियोनेल मेसी के इस जेट को खासतौर पर अर्जेंटीना की एक कंपनी ने तैयार किया था. इसमें दो बाथरुम हैं, एक किचन और 16 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन
इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी के पास शानदार और लग्जरी कारों का अच्छा खासा कलेक्शन मौजूद है. इनमें कई हाईस्पीड कारें शामिल हैं. उनके कलेक्शन की बात करें तो इसमें 2 मिलियन डॉलर कीमत की Pagani Zonda Tricolore के अलावा Masserati GranTurismo, Ferrari F430 Spyder, Dodge Charger SRT8 समेत Audi-Range Rover जैसी कई महंगी कारें हैं. उन्होंने फरारी 2016 में खरीदी थी.