भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नई m-Aadhaar ऐप लॉन्च की है. इसे एंड्राइड के प्ले स्टोर और एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. आगे की स्लाइड्स में जानें कि नई ऐप पर UIDAI ने कौन-कौन से फीचर्स दिए हैं और इससे आपको क्या-क्या फायदा होने जा रहा है.
आधार से जुड़ी जानकारी सुरक्षित रहे, इसके लिए UIDAI ने नई m-Aadhaar ऐप में एक विशेष फीचर जोड़ा है. एक आधार संख्या से ये ऐप एक बार में एक ही फोन डिवाइस पर एक्टिव रहता है. ऐसे में यदि आप अपना फोन बदलते हैं तो नए डिवाइस पर ऐप के एक्टिव होते ही ये पुराने डिवाइस पर खुदबखुद डिएक्टिवेट हो जाएगा.
अगर आपको अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है तो आप जानते हैं कि ये कितना सरदर्द भरा काम है. नई m-Aadhaar ऐप में इस समस्या का समाधान कर दिया गया है. इस ऐप में बिना प्रूफ या प्रूफ के साथ एड्रेस अपडेट करने की सुविधा दी गई है.
इस ऐप में ऑफलाइन आधार की भी सुविधा दी गई है, जिसका उपयोग आप जरूरत पड़ने पर आईडी प्रूफ की तरह दिखाने में कर सकते हैं. ये आईडी प्रूफ रेलवे स्टेशनों और हवाईअड्डों पर मान्य है. इसके लिए आपको बस ऐप पर एक पिन लॉक फिक्स करना होगा. इतना ही नहीं यदि आपका आधार प्रिंट खो गया है तो आप m-Aadhaar ऐप पर जाकर इसे फिर से प्रिंट का ऑर्डर दे सकते हैं.
अभी जैसे आपके बैंक के मोबाइल ऐप में डेबिट या क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय करने, उनके उपयोग को नियंत्रित करने की सुविधा मिलती है, वैसे ही m-Aadhaar ऐप में आपको अपने बायोमीट्रिक और आधार को लॉक करने की सुविधा मिलेगी.
जो लोग अपनी आधार जानकारी साझा नहीं करना चाहते या जिन्होंने आधार को लॉक करने का विकल्प चुना है, वो आधार सेवाओं का उपयोग करने के लिए m-Aadhaar ऐप के माध्यम से वर्चुअल आईडी भी जेनरेट कर सकते हैं. ऐप के माध्यम से लोग ऑफलाइन मोड में आधार एसएमएस सर्विस का उपयोग भी कर सकते हैं.
m-Aadhaar ऐप पर आपके आधार के री-प्रिंट ऑर्डर, डेटा में अपडेट की जानकारी वगैरह का स्टेटस चेक किया जा सकता है. इसके अलावा यदि आप किसी आधार सेवा केन्द्र पर जाना चाहते हैं तो आप एपॉइंटमेंट का वक्त भी ले सकते हैं.
मान लीजिए आपके पेरेंट्स टेक सेवी नहीं हैं. या आप घर से दूर हैं और आपको अपने किसी परिवार के सदस्य की आधार डिटेल चाहिए तो m-Aadhaar ऐप में आप एक फोन पर अधिक से अधिक 5 लोगों के आधार को मैनेज कर सकते हो या उनके आधार को रख सकते हो.
इस ऐप पर एक चैटबॉट भी जोड़ा गया है. जब भी आपको m-Aadhaar पर किसी तरह की मदद चाहिए हो तो आप चैटबॉट में अपनी क्वेरी कर सकते हैं. इसके अलावा डॉक्टयूमेंट को डाउनलोड करने, टाइम-बेस्ड ओटीपी पाने के लिए भी ये ऐप बहुत कारगर है.