scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

High Interest Rate on Saving Account: सेविंग अकाउंट पर 7% तक ब्याज दे रहे हैं ये पांच बैंक

सेविंग अकाउंट पर 7% तक ब्याज
  • 1/6

आम तौर पर बचत खातों पर बैंक 3.5 से 4 फीसदी तक ब्याज देते हैं. लेकिन स्मॉल फाइनेंस बैंक इस मामले में थोड़े उदार हैं और आम सरकारी और प्राइवेट बैंक के मुकाबले अधिक ब्याज देते हैं. ये पांच बैंक बचत खातों पर 7% तक का ब्याज देते हैं. जानें इनके बारे में...
(Photo : Getty)

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • 2/6

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक: AU Small Finance Bank अपने बचत खातों पर अधिकतम 7% का वार्षिक ब्याज देता है. खाते में 1 लाख रुपये से कम बैलेंस होने पर बैंक 3.5% का ब्याज देता है. जबकि 7% से अधिक ब्याज के लिए खाते में कम से कम 25 लाख रुपये और 1 करोड़ रुपये से कम का बैलेंस होना चाहिए.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • 3/6

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक: Ujjivan Small Finance Bank बचत खातों में 1 लाख से 25 लाख रुपये तक का बैलेंस मेंटेन करने पर 7% का ब्याज देता है. जबकि 1 लाख तक के बैलेंस पर ये ब्याज 4% वार्षिक है.

Advertisement
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • 4/6

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक: Equitas Small Finance Bank भी बचत खातों में 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक डेली क्लोजिंग बैलेंस मेंटेन करने पर 7% का वार्षिक ब्याज देता है. जबकि 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर ये ब्याज 3.5% होता है.
(Photo : Getty)

डीसीबी बैंक
  • 5/6

डीसीबी बैंक: DCB Bank के बचत खातों में एक करोड़ रुपये तक का बैलेंस मेंटेन करने पर 4% वार्षिक ब्याज मिलता है. जबकि 1 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक का बैलेंस मेंटेन करने पर ये ब्याज 6.25% वार्षिक होता है.

सूर्योदय स्मॉल फायनान्स बैंक
  • 6/6

सूर्योदय स्मॉल फायनान्स बैंक: Suryoday Small Finance Bank में बचत खातों पर 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 4% का ब्याज मिलता है. जबकि 1 लाख से 10 लाख रुपये तक का बैलेंस मेंटेन करने पर 6.25% का ब्याज मिलता है.

Advertisement
Advertisement