scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

एक महीने में ही अर्श से फर्श पर बिटक्वाइन, अब चीन ने उठाया ऐसा कदम

एक महीने में ही बिखर गई क्रिप्टोकरेंसी
  • 1/7

पिछले दिनों जिस तरह से क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमतों में तेजी देखी जा रही थी, उससे हर किसी को लोभ हो रहा था. दुनियाभर में तेजी से लोग बिटक्वाइन की ओर आकर्षित हो रहे थे. लेकिन पिछले चंद दिनों में एक बाद एक झटके से क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट जारी है. (Photo: File)

38,570 डॉलर पर पहुंचा बिटक्वाइन
  • 2/7

दरअसल, मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन में फिलहाल भारी गिरावट आई है. 19 मई को बिटक्वाइन इंट्राडे के दौरान टूटकर 38,570 डॉलर पर पहुंच गया, जो 9 फरवरी के बाद से इसका सबसे निचला स्तर है. (Photo: File)

बिटक्वाइन ने अप्रैल में 64,829 डॉलर के उच्चतम स्तर को छुआ था
  • 3/7


पिछले महीने बिटक्वाइन की कीमतों को पंख लग गए थे. इसने अप्रैल में 64,829 डॉलर के उच्चतम स्तर को छुआ था. बिटक्वाइन के अलावा Ethereum क्रिप्टोकरेंसी में भी बड़ी गिरावट आई है. इसकी कीमत 3,000 डॉलर से कम हो गई है और यह एक दिन में करीब 17 प्रतिशत गिरा है. पिछले हफ्ते ही Ethereum ने 4,000 डॉलर के स्तर को टच किया था. (Photo: File)

Advertisement
एलन मस्क के ट्ववीट से बिटक्वाइन में गिरावट
  • 4/7


इससे पहले 16 मई को बिटक्वाइन 45,000 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन टेस्ला इंक और SpaceX के फाउंडर एवं सीईओ एलन मस्क के एक ट्वीट से Bitcoin की कीमतें गिरकर 42,547 डॉलर पर पहुंच गई थी. एलन मस्क ने ट्वीट में किया था कि उनकी कंपनी टेस्ला वाहन खरीदारों से अब बिटक्वाइन नहीं लेगा. हालांकि बाद एलन मस्क ने स्पष्ट किया था कि उनकी कंपनी ने एक भी बिटक्वाइन नहीं बेचा है. (Photo: File)

क्रिप्टोकरेंसी पर चीन ने लगाया बैन
  • 5/7

बुधवार को बिटक्वाइन में गिरावट के पीछे चीन का एक अहम फैसला माना जा रहा है. चीन के पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने किसी भी तरह के लेन-देन में क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. चीन ने फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस और पेमेंट कंपनियों पर क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन से जुड़ी सर्विसेज देने पर प्रतिबंध लगाया है. (Photo: File)

सट्टेबाजों से सतर्क रहने की सलाह
  • 6/7

इसके अलावा चीन ने अपने देश के निवेशकों को क्रिप्टो ट्रेडिंग के दौरान सट्टेबाजों से सतर्क रहने की सलाह दी है. हालांकि चीन ने क्रिप्टोकरेंसी रखने पर रोक नहीं लगाई है. इससे पहले साल 2017 में चीन में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों पर प्रतिबंध लगाया गया था. उस समय भी ग्लोबल बिटक्वाइन ट्रेडिंग पर बड़ा असर पड़ा था. (Photo: File)

एलन मस्क की संपत्ति में भारी गिरावट
  • 7/7

गौरतलब है कि बिटक्वाइन में भारी गिरावट की वजह से एलन मस्क की संपत्ति में भारी गिरावट आई है. जिससे एलन मस्क ब्लूमबर्ग की अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement