scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

इन दो IPO में आज से करें निवेश, जानें- कितना लगाना पड़ेगा पैसा!

लॉन्च हुए 2 IPO
  • 1/11

निवेशकों के पास बुधवार को एक नहीं बल्कि दो-दो IPO में निवेश करने का मौका है. बाजार में Clean Science and Technology और GR Infraprojects Limited के IPO ने दस्तक दी है. जानिए किस आईपीओ में कितना पैसा लगाकर आप निवेश कर सकते हैं.
(All Photos : Getty)

Clean Science and Technology का IPO
  • 2/11

स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Clean Science and Technology का IPO 1,546.62 करोड़ रुपये का है. इसमें कंपनी के मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी को ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रख रहे हैं. कोई नया शेयर कंपनी नहीं इश्यू कर रही है.

Clean Science and Technology का प्राइस बैंड
  • 3/11

Clean Science and Technology ने अपने IPO के लिए प्रति शेयर कीमत 880 से 900 रुपये रखी है. इसमें 50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35% तक रिटेल इंवेस्टर्स के लिए और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशल बायर्स के लिए है.

Advertisement
लेना होगा 16 शेयर का लॉट
  • 4/11

Clean Science and Technology के IPO में निवेश करने के लिए कम से कम 16 शेयर का लॉट लेना होगा. यानी न्यूनतम निवेश 14,400 रुपये करना होगा. वहीं कोई निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 208 शेयर खरीद सकता है यानी वह अधिकतम 1,87,200 रुपये निवेश कर सकता है.

19 जुलाई को होगा लिस्ट
  • 5/11

Clean Science and Technology अपने आईपीओ के लिए शेयर का एलॉटमेंट 14 जुलाई को करेगी, वहीं 19 जुलाई को ये शेयर बाजार में लिस्ट होगा. मंगलवार को कंपनी एंकर इन्वेस्टर्स से 464 करोड़ रुपये जुटा चुकी है.

GR Infraprojects Limited का IPO
  • 6/11

सड़क और हाइवे प्रोजेक्ट्स के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन का काम करने वाली कंपनी GR Infraprojects Limited ने भी 7 जुलाई को अपना IPO लॉन्च किया है. इस IPO में कंपनी के शेयर होल्डर्स अपनी हिस्सेदारी को कम कर रहे हैं. इसके लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 1,15,08,704 शेयर को ऑफर फॉर सेल के लिए रखा गया है.

GR Infraprojects Limited का प्राइस बैंड
  • 7/11

GR Infraprojects Limited ने अपने IPO के लिए प्रति शेयर 828 से 837 रुपये का प्राइस बैंड रखा है. इसमें रिटेल इंन्वेस्टर्स के लिए 35% तक का हिस्सा रखा गया है. जबकि कंपनी के क्वालिफाइड एम्प्लॉइज के लिए 2,25,000 शेयर अलग से रखे गए हैं. एम्प्लॉइज को इस पर 42 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट भी मिलेगा.

न्यूनतम 14,229 रुपये का निवेश
  • 8/11

GR Infraprojects Limited के IPO में निवेश करने के लिए न्यूनतम 17 शेयर का लॉट लेना होगा यानी 14,229 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं एक निवेशक अधिकतम 14 लॉट की बोली लगा सकता है यानी 1,99,206 रुपये का निवेश कर सकता है.

14 जुलाई को होंगे एलॉट शेयर
  • 9/11

GR Infraprojects Limited के शेयर बोली लगाने वाले निवेशकों को 14 जुलाई को एलॉट किए जाएंगे. इसके बाद ये 19 जुलाई को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे. कंपनी ने मंगलवार को IPO से पहले एंकर निवेशक से 238 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Advertisement
दमदार है दोनों की परफॉर्मेंस
  • 10/11

IPO लाने वाली दोनों कंपनी की परफॉर्मेंस शानदार है. Clean Science and Technology का नेट प्रॉफिट 2020-21 में 43% बढ़ा है. जबकि GR Infraprojects Limited की ऑर्डर बुक करीब 19,000 करोड़ रुपये है.

9 जुलाई को हो रहे बंद
  • 11/11

GR Infraprojects Limited और Clean Science and Technology दोनों के IPO 9 जुलाई को बंद हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement