देश में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में कहीं ऑक्सीजन की कमी है, तो कहीं बेड की. ऐसे में बहुत से लोग होम आइसोलेशन में यानी अपने घर में रहकर ही इलाज कराने को मजबूर हैं. लेकिन ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अस्पताल में भर्ती न होने के बावजूद उन्हें हेल्थ इंश्योरेस का लाभ मिल सकता है. आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव है. (फाइल फोटो: Getty Images)
असल में बहुत से अस्पताल कोविड के मरीजों को होमकेयर पैकेज मुहैया कर रहे हैं. ऐसे पैकेज पर हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा मिल सकता है. ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के क्लेम्स, अंडरराइटिंग और रीइंश्योरेंस प्रमुख संजय दत्ता ने बताया कि उनकी कंपनी के पास हर महीने करीब 1,000 मामले होम ट्रीटमेंट के आ रहे हैं. (फाइल फोटो: PTI)
RenewBuy के को-फाउंडर इंद्रनील चैटर्जी ने कहा कि निर्देश के मुताबिक सभी पाॅलिसियों के तहत इसे कवर किया जाता है. हो सकता है कि कुछ पुरानी पाॅलिसियों में इसे कवर न किया गया हो, लेकिन सभी नई पाॅलिसियों में इसे कवर किया जाता है. आप अपनी बीमा कंपनी के काॅल सेंटर से इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं कि उसकी पाॅलिसी में यह कवर शामिल है या नहीं.
अस्पतालों के ऐसे होमकेयर पैकेज में मेडिकेशन, घर पर नर्स एवं डाॅक्टर की विजिट, सीटी स्कैन, एक्सरे और कोविड का टेस्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. जब तक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती, तब तक उसके सभी मेडिकल खर्च इसमें कवर किए जाते हैं. (फाइल फोटो: PTI)
क्या होती हैं शर्तें: इस तरह की पाॅलिसी का लाभ लेने के आपको कुछ पूर्व निर्धारित शर्तों का खास ध्यान रखना होगा. सबसे पहले तो पेशेंट की कोविड पाॅजिटिव रिपोर्ट आईसीएमआर से मंजूर लैब से होनी चाहिए. रिपोर्ट RT-PCR की होनी चाहिए जिसमें स्पेशनमेन रेफरल फाॅर्म (SRF) आईडी भी हो. दूसरी शर्त यह है कि होम आइसोलेशन एवं उपचार के दौरान मरीज डाॅक्टर की सलाह ले रहा हो. (फाइल फोटो: Getty Images)