scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

आपके घर में पड़े सोने का इस्तेमाल करेगी मोदी सरकार! नई योजना की सलाह

आर्थिक संकट पर सलाह
  • 1/7

कोरोना संकट काल में देश पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है. इस बीच, कोरोना से प्रभावित आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने और मौजूदा बढ़े खर्च को पूरा करने के लिए सरकार को कई सुझाव मिले हैं. 
 

किसने दी सलाह
  • 2/7

इन्हीं में से एक सलाह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य नीलेष शाह और स्टेट बैंक म्यूचुअल फंड के मुख्य निवेश अधिकारी नवनीत मुनोट ने दी है. 
 

सोने का हो इस्तेमाल
  • 3/7

नीलेष शाह ने भारतीयों के पास उपलब्ध बिना हिसाब किताब वाले सोने का भी इस्तेमाल करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि इससे नये व्यय और निवेश के लिए 300 अरब डॉलर तक उपलब्ध हो सकते हैं. 
 

Advertisement
नई योजना की सलाह
  • 4/7

उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक भारतीयों के पास 25,000 टन सोना रखा हुआ है. एक ऐसी योजना लाई जा सकती है जो इसमें से कम से कम दस प्रतिशत सोने को निकाल सके. इससे टैक्स के रूप में 50 अरब डॉलर प्राप्त होंगे और 150 अरब डॉलर निवेश व खर्च के लिये उपलब्ध होंगे. 
 

स्वर्ण वित्त कंपनियों की तारीफ
  • 5/7

शाह ने स्वर्ण वित्त कंपनियों के काम की सराहना करते हुये कहा उन्होंने सोने को उत्पादक कार्यों में लगाया लेकिन उनके इस काम को और व्यापक बनाने की जरूरत है. शाह और मुनोट दोनों ने कहा कि नकदी की उपलब्धता ही है जो कि शेयर बाजार में मौजूदा तेजी का कारण बनी हुई है. 
 

गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम
  • 6/7

बता दें कि केंद्र सरकार ने 2015 में 'गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम' की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत घर में पड़े सोने को जमा करने का विकल्प दिया गया लेकिन कम रिटर्न और सुरक्षा चिंताओं के कारण योजना को अच्छी प्रतिक्रया नहीं मिली. 
 

2.50 फीसदी तक ब्याज 
  • 7/7

योजना के तहत बैंक निश्चित अविधि के लिए ग्राहकों को सोना जमा करने की अनुमति देता है. इस पर 2.25 फीसदी से 2.50 फीसदी तक ब्याज मिलता है. स्कीम के तहत कम से कम 30 ग्राम 995 शुद्धता वाला सोना बैंक में रखना होगा. इसमें बैंक गोल्ड-बार, सिक्के, गहने (स्टोन्स रहित और अन्य मेटल रहित) मंजूर करेंगे.
 

Advertisement
Advertisement