scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

देश में Covid-19 की दूसरी लहर, क्या इन दो कोरोना बीमा के बारे में जानते हैं आप?

कोरोना बीमा पॉलिसी के बारे में
  • 1/10

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर आ गई है. 5 अप्रैल को देशभर से 1 लाख से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. जब तक वैक्सीन सभी को नहीं लग जाती, बचाव ही एकमात्र उपाय है. वहीं आप कोरोना के कवरेज वाली इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर अस्पताल के खर्चों से खुद को थोड़ी राहत दे सकते हैं. (Photo: File)

 'कोरोना कवच' इंश्योरेंस पॉलिसी
  • 2/10

आप अपने परिवार की सुरक्षा के लिए 'कोरोना कवच' इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं. भारतीय बीमा नियामक व विकास प्राधिकरण (IRDAI) के आदेश के बाद सभी बीमा कंपनियां कोरोना कवच पॉलिसी लॉन्च की है. अगर आपने पहले से कोरोना कवच बीमा खरीदा हुआ है, तो उसका कवरेज सितंबर तक के लिए बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा आप कोरोना रक्षक पॉलिसी भी खरीद सकते हैं.  (Photo: File)

कोरोना से जुड़ीं दो इंश्योरेंस पॉलिसी
  • 3/10

गौरतलब है कि पिछले साल जून 2020 में इरडा ने कोरोना को कवर करने के लिए कम अवधि की स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के गाइडलाइंस जारी किए थे. कोरोना के चलते अस्पताल खर्चों को कवर करने के लिए दो स्पेशल बीमा योजना है. एक है कोरोना कवच (Korona Kavach) पॉलिसी जिसे सिर्फ जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां ऑफर करती हैं. जबकि दूसरी कोरोना रक्षक (Corona Rakshak) पॉलिसी जिसे कोई भी बीमा कंपनी ऑफर कर सकती है. (Photo: File)

Advertisement
कोरोना कवच पॉलिसी में कैशलेस इलाज की सुविधा
  • 4/10

कोरोना कवच पॉलिसी धारक को कैश फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट मिलेगा या इलाज में होने वाले खर्च के लिए रिंबर्समेंट मिलेगा. वहीं कोरोना रक्षक पॉलिसी धारक को कोविड होने पर क्लेम करने पर पहले से तय रकम मिलेगी.  (Photo: File)

 फैमिली फ्लोटर प्लान
  • 5/10

आप कोरोना कवच पॉलिसी को इंडिविजुअल और फैमिली फ्लोटर के आधार पर ले सकते हैं. जबकि कोरोना रक्षक सिर्फ इंडिविजुअल पॉलिसी है. कोरोना से जुड़े बीमा खरीदने के लिए आप किसी भी बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. (Photo: File)

कोरोना कवच के बारे में
  • 6/10

कोरोना कवच में पॉलिसी होल्डर को कम से कम 24 घंटे के लिए अस्पताल में दाखिल होने पर उसका खर्च दिया जाता है. उनको घर पर होने वाले इलाज के अलावा अस्पताल में भर्ती होने से पहले और उसके बाद का खर्च भी बीमा कंपनी देती है. (Photo: File)

कोरोना रक्षक पॉलिसी के नियम
  • 7/10

कोरोना रक्षक खरीदने वाले पॉलिसी होल्डर को कोविड पॉजिटिव निकलने पर बीमा की पूरी रकम मिलती है. लेकिन इसके लिए पॉलिसी होल्डर का कम से कम 72 घंटे अस्पताल में दाखिल रहना जरूरी होता है.  (Photo: File)

5 लाख रुपये तक की कोरोना पॉलिसी
  • 8/10

कोरोना कवच पॉलिसी के न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम 5 लाख तक का कवर मिलता है, जबकि कोरोना रक्षक पॉलिसी के तहत न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम 2.5 लाख रुपये तक का कवर मिलता है. बीमा कंपनियों ने जनवरी-2021 तक 1.28 करोड़ कोविड की इंश्योरेंस स्टैंडर्ड पॉलिसी बेची थीं.  (Photo: File)

एक बार भरना होगा प्रीमियम
  • 9/10

इरडा के अनुसार यह शॉर्ट टर्म पॉलिसी साढ़े तीन महीने, साढ़े छह महीने और साढ़े 9 महीने के लिए है. 15 दिन के वेटिंग पीरियड पर दोनों पॉलिसी एक्टिव हो जाएंगी. प्रीमियम का भुगतान एक बार करना होगा और पूरे देश में प्रीमियम राशि एक समान होगी.  (Photo: File)

Advertisement
पॉलिसी में Cashless इलाज की सुविधा
  • 10/10

आप ओरियंटल इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एचडीएफसी एर्गो, मैक्स बूपा, बजाज आलियांज, भारती एक्सा और टाटा एआईजी समेत 29 बीमा कंपनियों से कोरोना कवच पॉलिसी खरीद सकते हैं. इरडा के मुताबिक पॉलिसीधारक संबंधित बीमा कंपनी/TPA के नेटवर्क में शामिल सभी अस्पतालों में Cashless इलाज के हकदार हैं.  (Photo: File)

Advertisement
Advertisement