scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

इस हफ्ते ओपन हो रहे हैं 5 IPO, निवेश से पहले जानें कंपनियों के बारे में

स हफ्ते IPO में पैसे लगाने का मौका
  • 1/7

इस हफ्ते एक के बाद एक 5 कंपनियों के IPO ओपन होने वाले हैं. जिसका आगाज सोमवार यानी 15 मार्च से हो गया है. सोमवार को क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन और लक्ष्मी ऑर्गेनिक का आईपीओ ओपन हो गया है. जबकि कल्याण ज्वेलर्स, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज का IPO भी इसी हफ्ते ओपन होने वाला है.

कंपनियां कुल 3764 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में
  • 2/7

इस हफ्ते जिन 5 कंपनियों का आईपीओ लॉन्च होने वाले हैं, वो कंपनियां इस IPO के जरिये कुल 3764 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. कल्याण ज्वेलर्स का IPO का 16 मार्च, और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज का IPO बुधवार 17 मार्च को खुलने वाला है. आइए कंपनियों पर एक नजर डालते हैं...
 

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन लिमिटेड (Craftsman Automation)
  • 3/7

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन लिमिटेड (Craftsman Automation)
ऑटोमेकर क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन लिमिटेड का IPO 15 मार्च को ओपन हो गया है और 17 मार्च को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के जरिये 824 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 1488-1490 रुपये प्रति शेयर है. इसमें 150 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 45,21,450 शेयर कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेच रहे हैं. 

Advertisement
लक्ष्मी ऑर्गेनिक (Laxmi Organic Industries)
  • 4/7

लक्ष्मी ऑर्गेनिक (Laxmi Organic Industries)
लक्ष्मी ऑर्गेनिक का आईपीओ 15 मार्च को खुल गया है और 17 मार्च को बंद होगा. कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 129-130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. 115 शेयरों का लॉट साइज है. इस इश्यू में कंपनी के प्रमोटर येलो स्टोन 300 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 300 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) जारी कर रहे हैं. 

कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers)
  • 5/7

कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewellers)
कल्याण ज्वेलर्स का आईपीओ 16 मार्च को ओपन होगा. निवेशक 18 मार्च तक निवेश कर पाएंगे. कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 86-87 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कल्याण ज्वेलर्स में वॉरबर्ग पिनकस का निवेश है. कंपनी इश्यू से 1175 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी IPO के तहत 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करेगी और 375 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में बेचेगी.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance) 
  • 6/7

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance) 
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO 17 मार्च को खुलेगा और 19 मार्च को बंद हो जाएगा. इस स्मॉल बैंक के IPO का प्राइस बैंड 303-305 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी 81,50,000 इक्विटी शेयर फ्रेश इश्यू में और 1,09,43,070 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) में जारी करेगी. 

नजारा टेक (Nazara Tech)
  • 7/7

नजारा टेक (Nazara Tech)
ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक का आईपीओ भी 17 मार्च को ओपन होने वाला है. इस IPO में निवेशक 19 मार्च तक पैसा लगा पाएंगे. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 1100-1101 रुपये प्रति शेयर तक किया है. कंपनी 583 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. नजारा टेक में राकेश झुनझुनवाला की अच्छी-खासी हिस्सेदारी है. 

Advertisement
Advertisement