scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Dhanteras 2021: गोल्ड में निवेश के कई रास्ते हैं, इस तरह चमकाएं अपने रिटर्न को

गोल्ड सदाबहार एसेट
  • 1/6

धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. यही नहीं, निवेश के मामले में भी गोल्ड को सदाबहार एसेट माना जाता है जो अक्सर अच्छा रिटर्न देता है. धनतेरस पर लोग गोल्ड कॉइन या बार खरीदकर सोने में निवेश करते हैं. लेकिन गोल्ड में निवेश के कई और भी तरीके हैं जिनसे आप आसानी से निवेश कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि गोल्ड में निवेश किन तरीकों से हो सकता है. (फाइल फोटो: PTI)

सबसे लोकप्रिय और परंपरागत तरीका
  • 2/6

फिजिकल गोल्ड में निवेश: यह निवेश करने का भारत में सबसे लोकप्रिय और परंपरागत तरीका है. आप सोने के सिक्के, बार और गहने के रूप में फिजिकल रूप से सोना खरीद सकते हैं. गोल्ड कॉइन यानी सोने के सिक्के या बार किसी ज्वैलरी शॉप, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, बैंक, स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (STC) आदि से खरीदे जा सकते हैं. (फाइल फोटो)

डिजिटली गोल्ड में निवेश करने का अच्छा तरीका
  • 3/6

ईटीएफ में निवेश: पेपर यानी डिजिटली गोल्ड में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Fund) खरीदना है. ईटीएफ में निवेश करने के लिए लोगों को ऑनलाइन डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है. यह एक ऐसा निवेश है, जिसका इस्तेमाल छोटी और लंबी दोनों अवधियों के वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है. इसमें आप पेपर यानी डिजिटली निवेश ही करते हैं, इसलिए न तो सोने की चोरी का डर होता है, न गायब होने का. (फाइल फोटो)

Advertisement
कई अन्य तरीके भी हैं
  • 4/6

गोल्ड में डिजिटल निवेश का अन्य तरीका: मोबाइल वॉलेट्स जैसे गूगल पे, पेटीएम, फोनपे के जरिए भी सोना ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. ‘डिजिटल गोल्ड’ खरीदने के ये विकल्प एमएमटीसी-पीएएमपी आदि के सहयोग से दिए जाते हैं. ऐसे डिजिटल गोल्ड को भौतिक सोने के रूप में भुनाया जा सकता है या विक्रेता को फिर से बेचा जा सकता है. (फाइल फोटो)

कई गोल्ड म्यूचुअल फंड्स हैं
  • 5/6

गोल्ड म्यूचुअल फंड्स: आप म्यूचुअल फंड के जरिये भी गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. बाजार में कई गोल्ड म्यूचुअल फंड्स है, जो गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड के कारोबार से जुड़ी कंपनियों में में निवेश करते हैं. जैसे-जैसे गोल्ड की प्राइस घटती-बढ़ती है. आपका निवेश भी उसी हिसाब से घटता-बढ़ता है. गोल्ड म्यूचुअल फंड को किसी मैनेजर के द्वारा मैनेज किया जाता है और वह इसके पोर्टफोलियो में विविधता रखने की कोश‍िश करता है. इसलिए इसमें जोख‍िम भी कम होता है. (फाइल फोटो)

एक तरीका सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी
  • 6/6

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड: डिजिटल या पेपर गोल्ड में निवेश करने का एक तरीका सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भी है. हालांकि यह समय-समय पर सरकार द्वारा जारी किया जाता है. इस बार की खेप 29 अक्टूबर को निवेश के लिए बंद हुई है. अब निवेश के लिए अगली खेप 29 नवंबर से 3 दिसंबर के लिए खुलेगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज भी मिलता है. गोल्ड बॉन्ड में न्यूनतम एक ग्राम सोने का निवेश किया जा सकता है और आम आदमी के लिए अधिकतम निवेश की सीमा चार किलोग्राम है. (फाइल फोटो)

Advertisement
Advertisement