scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा का दिवाली गिफ्ट, जानें- कैसे मिलेगा फायदा

ग्राहकों को तोहफा 
  • 1/5

दिवाली से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं. 
 

MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती 
  • 2/5

दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन के मार्जिनल लेंडिंग रेट यानी MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. MCLR में कटौती से अलग-अलग अवधि के लोन पर इंट्रेस्ट रेट घट जाएगा. 
 

एक साल का MCLR 7.5 फीसदी 
  • 3/5

बैंक ऑफ बड़ौदा का एक साल का MCLR 7.5 फीसदी की जगह 7.45 फीसदी हो गया. एक दिन से लेकर छह महीने तक के लोन पर MCLR को घटाकर 6.60 से 7.30 फीसदी तक कर दिया गया है. 
 

Advertisement
कब से लागू
  • 4/5

कहने का मतलब ये है कि त्योहारी सीजन में आप कार या घर के सपने को पूरा करने के लिए सस्ता लोन ले सकेंगे. आपको यहां बता दें कि ब्याज की नई दर 12 नवंबर यानी आज से लागू है.
 

RLLR में भी की थी कटौती 
  • 5/5

इससे पहले  बैंक ऑफ बड़ौदा ने रेपो रेट से जुड़े लोन इंट्रेस्ट रेट (RLLR) को सात फीसदी से घटाकर 6.85 फीसदी कर दिया था. बैंक की यह नई दर बीते एक नवंबर 2020 से लागू है. 

Advertisement
Advertisement