scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

डोडला डेयरी का IPO खुला, 15 हजार से कम में कंपनी में हिस्सेदार बनने का मौका

हफ्ते में तीसरा IPO
  • 1/7

दक्षिण भारत की प्रमुख डेयरी कंपनी डोडला डेयरी का IPO बुधवार से खुल गया है. बाजार में इस हफ्ते ये तीसरा आईपीओ लॉन्च हुआ है. इससे पहले सोना कॉमस्टार और श्याम मेटालिक्स का IPO आ चुका है. (Photos : Getty)

जुटाएगी इतने करोड़ रुपये
  • 2/7

डोडला डेयरी ने इस आईपीओ से 520 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. वहीं एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी 156 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. कंपनी ने IPO के लिए प्रति शेयर प्राइस बैंड 421 से 428 रुपये तय किया है.

18 जून तक मौका
  • 3/7

कंपनी का IPO बुधवार को खुल गया और ये 18 जून तक खुला रहेगा. इस आईपीओ में कंपनी 50 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी कर रही है. वहीं कंपनी के प्रमोटर्स और निवेशक अपने 1,09,85,444 शेयरों की बिक्री कर रहे हैं.

Advertisement
डोडला फैमिली है प्रमोटर
  • 4/7

डोडला डेयरी के प्रमोटरों में डोडला सुनील रेड्डी, डोडला सेशा रेड्डी और डोडला फैमिली ट्रस्ट शामिल हैं. IPO में कंपनी की निवेशक TPG Dodla Dairy Holdings 92 लाख, डोडला सुनील रेड्डी 4,16,604, डोडला दीपा रेड्डी 3,27,331 और डोडला फैमिली ट्रस्ट 10,41,509 शेयरों की बिक्री कर रहे हैं.

15,000 से कम में बने कंपनी के हिस्सेदार
  • 5/7

IPO के लिए कम से कम 35 शेयर के लॉट की बोली लगाई जा सकती है. यानी न्यूनतम 14,980 रुपये के शेयर खरीदने की बोली लगानी होगी. कोई भी आवदेन अधिकतम 13 लॉट यानी 455 शेयर की ही बोली लगा सकता है. इनकी कीमत 1,94,740 रुपये बैठती है.

23 जून को एलॉट होंगे शेयर
  • 6/7

डोडला डेयरी आईपीओ में मिली बोलियों के लिए शेयरों का एलॉटमेंट 23 जून को करेगी. वहीं कंपनी के शेयर BSE और NSE पर 28 जून को लिस्ट होंगे.

दक्षिण भारत की बड़ी डेयरी कंपनी
  • 7/7

डोडला डेयरी लिमिटेड दक्षिण भारत की इंटीग्रेटेड डेयरी कंपनी है. ये दूध खरीदने से लेकर उसकी प्रोसेसिंग, डिस्ट्रिब्यूशन और मार्केटिंग का काम करती है.

Advertisement
Advertisement