scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

एक करोड़ का टर्म इंश्योरेंस, आपके ना होने पर काफी होगा आपके परिवार के लिए?

450 रुपये महीने में 1 करोड़ का इंश्योरेंस
  • 1/8

हम सभी ने अक्सर टीवी पर एक एडवरटाइजमेंट देखा होगा, ‘450 रुपये प्रति माह में पाएं 1 करोड़ का लाइफ इंश्योरेंस’ या ‘मात्र 550 रुपये महीने में दे अपने परिवार को एक करोड़ की बीमा सुरक्षा’. ये विज्ञापन देखने में जितने लुभावने लगते हैं क्या ये उतने काम के हैं? क्या आपकी गैर-मौजूदगी में 1 करोड़ रुपये आपके परिवार के लिए काफी होगा. जानें यहां...

दोबारा सोचें भविष्य के बारे में
  • 2/8

अगर आपको वाकई ऐसा लगता है कि आपकी गैर-मौजूदगी में आपके परिवार की आर्थिक आज़ादी के लिए 1 करोड़ रुपये काफी होंगे, तो आपको इस बारे फिर से सोचने की जरूरत है. ताकि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में आपके परिवार के पास पर्याप्त पैसा हो और उसके लिए आप सही बीमा का चुनाव कर सकें..
(Photo : Getty)

मत आए फैंसी नंबर्स के झांसे में
  • 3/8

सबसे पहला काम तो आपको ये करना है कि 1 करोड़ या 2 करोड़ रुपये जैसे फैंसी नंबर के झांसे में ना आएं और अपनी जरूरत को पहचानें. दूसरा अपने परिवार की जरूरत, उनके रहन-सहन के तरीके और लिविंग स्टैंडर्ड का ध्यान रखकर पर्याप्त बीमा कराएं, ताकि परिवार के मुखिया की गैर-मौजूदगी या बीमारी इत्यादि की वजह से आय रुकने की स्थिति में परिवार का पहले की तरह भरण-पोषण हो सके. कैसे करें इसकी तैयारी जानें यहां....
(Photo : Getty)

Advertisement
अपने रोजाना के खर्चों का लगाएं हिसाब
  • 4/8

आपकी गैर-मौजूदगी में आपके परिवार को आर्थिक स्वतंत्रता देने के लिए कितने रुपये का बीमा काफी होगा, इसका हिसाब लगाने के लिए आपको अपने रोजमर्रा के खर्चों का हिसाब, अपनी जिम्मेदारियों पर होने वाले खर्च का अनुमान और वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखना होगा. ध्यान रहे आपको अपने परिवार के लिए कम से कम वही लिविंग स्टैंडर्ड सुनिश्चित करना है जो आज है. (Photo : Getty)

खर्चों का अनुमान लगाते वक्त रखें ये ध्यान
  • 5/8

रोजमर्रा के खर्चों के हिसाब में आपको देखना होगा कि आपके परिवार और घर का सालभर का खर्च कितना है. कितना आपका होमलोन बचा है, कोई पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन या और कोई खर्चा बकाया है. वहीं आपके फ्यूचर के खर्चे क्या हैं जैसे बच्चों की अच्छी पढ़ाई, उच्च शिक्षा, बच्चों की शादी या करियर-बिजनेस, इन सबके लिए क्या लक्ष्य हैं. इसका अनुमान लगाकर ही आप बीमा की सही राशि का चयन कर सकते हैं. (Photo : Getty)

महंगाई का रखें ध्यान
  • 6/8

जब आप परिवार की सुरक्षा के लिए टर्म इंश्योरेंस खरीदने जा रहे हैं तो महंगाई का भी ध्यान रखें. आने वाले 10-20 साल में महंगाई क्या होगी इसका अनुमान लगाएं, क्योंकि आपकी गैर-मौजूदगी में आने वाले समय में गुजर-बसर महंगा होगा तो बीमा की राशि उस महंगाई को झेलने में सफल होनी चाहिए. (Photo : Getty)

अपनी बचत पर रखें नज़र
  • 7/8

इतना ही नहीं भविष्य में आपके परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा इसके लिए आपको अपनी बचत का भी एक अनुमान लगाना चाहिए. इसके लिए स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉजिट या बैंक में डिपॉजिट समेत आपके पास कुल कितनी बचत है, इसका हिसाब लगाकर ये अनुमान लगाए कि क्या वो आपके परिवार के भविष्य के लिए काफी होगी? (Photo : Getty)

कितने का इंश्योरेंस कवर जरूरी
  • 8/8

हो सकता है कि आपके पास पहले से कोई बीमा हो. लेकिन ऊपर बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए आपको अपने बीमा कवर के सम एश्योर्ड को परख लेना चाहिए.  एक बार जब आप अपने खर्चों का अनुमान लगा लें, उसमें महंगाई का अनुमान जोड़ लें, फिर अपनी कुल बचत को उसमें से घटा दें तो आपको पता चल जाएगा कि आपके परिवार की सुरक्षा के लिए कितने रुपये का बीमा कवर उचित होगा. (Photo : Getty)

Advertisement
Advertisement