शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में ऐसे कई शेयर हैं जो जबरदस्त कमाल कर रहे हैं. उनके पोर्टफोलियो का ऐसा ही एक शेयर रामा फॉस्फेट (Rama phosphates ltd) भी है, जो पिछले 20 साल में कई लोगों को करोड़पति बना चुका है. (फाइल फाेटो)
इस शेयर में 20 साल पहले जिसने भी एक लाख रुपये लगाए होंगे, आज उसका धन करीब 2.26 करोड़ रुपये हो चुका होगा. यही नहीं, इस शेयर में अगर किसी ने एक साल पहले भी 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आज वह 5.81 लाख रुपये हो चुके होंगे. (फाइल फाेटो)
डॉली खन्ना असल में ऐसे गुमनाम मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर चुनने के लिए मशहूर हैं जो भविष्य में कमाल कर सकते हैं. Mint ऑनलाइन के मुताबिक अप्रैल से जून 2021 की तिमाही में डॉली खन्ना ने अपने पोर्टफोलियो में 7 नए शेयर लिए हैं, जिनमें रामा फॉस्फेट भी शामिल हैं. (फाइल फाेटो: Getty Images)
फर्टिलाइजर कंपनी का यह शेयर इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के बीच 14 फीसदी बढ़ चुका है. इस दौरान एनएसई निफ्टी ने 12 फीसदी और बीएसई सेंसेक्स ने 12.65 फीसदी का रिटर्न दिया है. रामा फॉस्फेट जैसा मोती डॉली खन्ना ने यूं ही नहीं चुना होगा. इस शेयर का पिछला प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है. (फाइल फाेटो)
सितंबर 2001 में बीएसई पर यह शेयर 1.55 रुपये मूल्य का था. मंगलवार को बीएसई पर यह शेयर 10 फीसदी की उछाल के साथ 351.60 रुपये पर बंद हुआ. इसमें अपर सर्किट लगाना पड़ा. इस तरह यह शेयर पिछले 20 साल में करीब 22,580 फीसदी का शानदार रिटर्न दे चुका है. (फाइल फाेटो)
पिछले छह महीने में ही यह शेयर करीब 141 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. छह महीने पहले यह शेयर करीब 146 रुपये का था. यही नहीं, एक साल पहले इस शेयर का दाम करीब 60 रुपये ही था, यानी इसने एक साल में करीब 482 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. (फाइल फाेटो)
रामा फॉस्फेट का फंडामेंटल काफी मजबूत दिख रहा है. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 42.11 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल हुआ था. इस दौरान इसकी प्रति शेयर कमाई 23.80 रुपये रही. जून में खत्म वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी ने 19.91 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. (फाइल फाेटो)
रामा फॉस्फेट सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) उर्वरक का उत्पादन करने वाली देश की प्रमुख कंपनी है. इस बात का ध्यान रहे कि किसी शेयर का पिछला प्रदर्शन इस बात की गारंटी नहीं होता कि वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगा. इसलिए हमारी सलाह है कि किसी शेयर में निवेश करने से पहले सेबी में रजिस्टर्ड किसी निवेश सलाहकार से राय जरूर लें. (फाइल फाेटो: Rama phosphates)