करीब 9 महीने के बाद घरेलू म्यूचुअल फंड का विश्वास भारतीय बाजार पर लौटा है. दरअसल, मार्च में घरेलू म्यूचुअल फंड की ओर से शेयर बाजार से पैसे निकालने का सिलसिला थम गया है. मार्च में MFs की ओर से घरेलू इक्विटी में करीब 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. (Photo: File)
दरअसल, मार्च से पहले तक घरेलू म्यूचुअल फंड लगातार शेयर बाजार में बिकवाली कर रहे थे. लेकिन मार्च में घरेलू म्यूचुअल फंड का पॉजिटिव नजरिया रहा. मार्च में घरेलू फंडों ने 2,476.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है, करीब 9 महीने के बाद पहली बार मार्च में MFs ने भारतीय बाजार में निवेश किया है.
SEBI के आंकड़ों के मुताबिक मार्च से पहले लगातार 9 महीने तक घरेलू Mutual Funds ने इक्विटी मार्केट से पैसे निकाले थे. जून से फरवरी के बीच घरेलू फंडों ने करीब 1.24 लाख करोड़ रुपये निकाले.
मार्च से पहले फरवरी में म्यूचुअल फंड ने बाजार से 16306 करोड़ रुपये निकाले थे. जबकि जनवरी में घरेलू फंडों ने 13032 करोड़, दिसंबर में 26428 करोड़ रुपये और नवंबर में 30760 करोड़ रुपये निकाले थे. (Photo: File)
घरेलू म्यूचुअल फंड ने भारतीय बाजार से अक्टूबर-2020 में 14492 करोड़ रुपये, सितंबर में 4134 करोड़ रुपये, अगस्त में 9213 करोड़ रुपये, जुलाई 9195 करोड़ रुपये और जून में 612 करोड़ रुपये निकाले हैं. (Photo: File)