scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

हर महीने चेक करें PF खाते में कितने हैं पैसे, घर बैठे एक मिस्ड कॉल पर पाएं डिटेल

मिस्ड कॉल पर पीएफ की जानकारी
  • 1/8

कोरोना संकट के इस दौर में अगर आप PF निकालने की सोच रहे हैं, तो घर बैठे पता कर सकते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे हैं? इसके लिए आपको EPFO दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. आप चंद सेकेंड में पता कर सकते हैं कि आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं या कर रहे थे, वह कंपनी PF की राशि जमा कर रही है या नहीं? 
 

सरकार की तरफ से बिल्कुल निशुल्क
  • 2/8

वैसे भी हर PF खाताधारक को महीने में कम से कम एक बार ये चेक करना चाहिए कि पीएफ खाते में कंपनी ने कितनी राशि जमा कराई है. ये सेवा सरकार की तरफ से बिल्कुल निशुल्क है. इस सुविधा का लाभ सभी को उठाना चाहिए. इसके लिए स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं है, केवल पीएफ खाते में दर्ज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.  
 

हर अपडेट अब मोबाइल पर
  • 3/8

दरअसल, पीएफ की रकम कमाई का एक बड़ा हिस्सा होता है. भविष्य निधि खाते में हर महीने नौकरी-पेशा लोगों की तनख्वाह से काटकर जमा किया जाता है. लेकिन लोगों के मन PF को लेकर कई तरह के सवाल उठते हैं. जैसा कि किस महीने कितना पीएफ जमा हुआ, उसमें कंपनी ने कितना जमा किया, और फिर मौजूदा वक्त में कुल राशि क्या है? अब आप अपने फीचर्स फोन के जरिये भी इसका आसानी से पता लगा सकते हैं. 
 

Advertisement
इस नंबर पर दें मिस्ड कॉल
  • 4/8

अब आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपने पीएफ अकाउंट की सारी डिटेल मोबाइल पर जान सकेंगे. EPFO ने ये (011-22901406) नंबर जारी किया है. आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस पर मिस्ड कॉल देनी होगी. जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे, कुछ सेकेंड रिंग के बाद फोन कट जाएगा और फिर खाते की पूरी जानकारी मैसेज के जरिये पहुंच जाएगी.

SMS के जरिये भी PF बैलेंस चेक की सुविधा
  • 5/8

मिस्ड कॉल के अलावा SMS के जरिये भी PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए EPFO ने नंबर जारी किया है. इसके लिए भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेजना होगा. जैसे ही आप SMS करेंगे, वैसे ही ईपीएफओ आपको आपके पीएफ योगदान और बैलेंस की जानकारी भेज देगा.
 

SMS भेजने का तरीका भी बेहद आसान
  • 6/8

SMS भेजने का तरीका भी बेहद आसान है. इसके लिए आपको 'EPFOHO UAN' लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा. यह सुविधा 10 भाषाओं अंग्रेजी, हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बांग्ला में उपलब्ध है.

SMS भेजने का तरीका
  • 7/8

अगर आप मैसेज अंग्रेजी भेजना चाहते हैं तो आपको EPFOHO UAN ENG लिखना होगा. अंतिम के तीन शब्द (ENG) का मतलब भाषा से है. अगर आप ये तीन शब्द डालेंगे, तो आपको अंग्रेजी में बैलेंस की जानकारी मिलेगी. अगर आप हिंदी (HIN) का कोड डालेंगे, तो आपको हिन्दी में जानकारी मिल जाएगी. ये ध्यान रखिये कि UAN की जगह आपको अपना UAN नंबर नहीं डालना है. इसे सिर्फ UAN लिखकर छोड़ दीजिए.

उपभोक्ता को मिलेगी हर जानकारी
  • 8/8

EPFO के नियम के मुताबिक फोन कॉल या फिर मैसेज के जरिये उसी उपभोक्ता को जानकारी मिलेगी, जिसका UAN एक्ट‍िव होगा. इसके साथ ही अगर आपका UAN आपके किसी भी बैंक खाते, आधार और पैन से जुड़ा हुआ है, तो आप अपने अंतिम योगदान और खाते की सारी डिटेल ले सकते हैं. यही नहीं, बैलेंस और पीएफ योगदान के अलावा आपको यह नई सुविधा केवाईसी की भी सूचना देगी.

Advertisement
Advertisement