टूर एंड ट्रैवेल्स सेक्टर की कंपनी इजी ट्रिप प्लानर के IPO को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला. अब शुक्रवार को इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग है. बंपर लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ग्रे मार्केट में Easy Trip के शेयर शानदार प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. (Photo: File)
Easy Trip Planners के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस 187 रुपये से 80 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक Easy Trip के स्टॉक्स 150 से 160 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 337 रुपये से 347 रुपये के बीच ट्रेड कर रहे हैं. (Photo: File)
इजी ट्रिप प्लानर्स का IPO करीब 159 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी का इश्यू 8 मार्च को खुला था. Easy Trip Planners साल 2021 का दसवां IPO है. भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी IPO के जरिये 510 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इश्यू का प्राइस बैंड 186-187 रुपये तय हुआ है. इस कंपनी की वेबसाइट (EaseMyTrip.com) है. (Photo: File)
इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों का हिस्सा 77.40 गुना भरा था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 382.21 गुना सब्सक्राइब हुआ, वहीं क्वालिफाइड इंस्टिट्युट बायर्स (QIB) का हिस्सा 77.53 गुना सब्सक्राइब हुआ. 19 मार्च को EaseMyTrip की लिस्टिंग BSE और NSE दोनों पर होगी. (Photo: File)
IPO के तहत लॉट साइज 80 शेयरों का रखा गया है. कंपनी ने इश्यू से पहले ही 35 एंकर निवेशकों से 229 करोड़ रुपये जुटाने में कामयाब रही. जिसके लिए 187 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.22 करोड़ शेयर जारी किए गए. एंकर निवेशकों में टाटा ट्रस्टी कंपनी, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी, HSBC ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड्स, सुंदरम म्युचुअल फंड, बजाज अलायंस लाइफ इंश्योरेंस और निप्पॉन लाइफ इंडिया शामिल हैं. (Photo: File)
Easy Trip Planners कंपनी ट्रैवल, प्रोडक्ट और सर्विस का टूर एंड ट्रैवल सोल्यूशन उपलब्ध कराती है. इसमें एयरलाइंस टिकट, रेल टिकट, बस टिकट, टैक्सी सेवाएं, आंसिलियरी वैल्यू एडेड सेवाएं जैसे ट्रैवल इंश्योरेंस, वीजा प्रोसेसिंग और दूसरी गतिविधियों के लिए टिकट उपलब्ध करवाना शामिल है. (Photo: File)
मार्च 2020 तक कंपनी के साथ देश के लगभग सभी बड़े शहरों के 55,981 ट्रैवल एजेंट रजिस्टर्ड थे. जो कि दिसंबर-2020 तक रजिस्टर्ड ट्रैवल एजेंटो की संख्या बढ़कर 59,274 हो गई. कंपनी का 95 फीसदी रिटर्न एयरलाइंस टिकटिंग से आती है. पिछले साल इस कंपनी ने जबरदस्त मुनाफा कमाया है. (Photo: File)