scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

एलन मस्क को एक और झटका, पहले सबसे अमीर शख्स का ताज छिना, अब...

एलन मस्क को झटका
  • 1/7

टेस्ला इंक और SpaceX के फाउंडर एवं सीईओ एलन मस्क को एक बड़ा झटका लगा है. एलन मस्क अब वैश्विक धनकुबेरों के ब्लूमबर्ग की लिस्ट में दूसरे नंबर से फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. ताजा सूची में एलन मस्क को पछाड़कर LVMH के चेयरमैन Bernard Arnault दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. (Photo: File)

संपत्ति में 3.16 बिलियन डॉलर की कमी
  • 2/7

ब्लूमबर्ग की मंगलवार तक की लिस्ट के मुताबिक एलन मस्क की संपत्ति 3.16 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 161 बिलियन डॉलर पर थी. पिछले दिनों एलन मस्क के एक ट्वीट से टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा था कि उनकी कंपनी टेस्ला वाहन खरीदारों से अब बिटक्वाइन नहीं लेगी. (Photo: File)

Bitcoin की कीमतों में भारी गिरावट
  • 3/7

एलन मस्क के इस ट्वीट से Bitcoin की कीमतों में भारी गिरावट आई थी. एलन मस्क के ट्वीट के दो घंटे के अंदर Bitcoin की कीमत 17 फीसदी तक गिर गई थी. हालांकि, बाद में एलन मस्क ने स्पष्ट किया था कि उनकी कंपनी ने एक भी बिटक्वाइन नहीं बेचा है. लेकिन तब तक उनकी संपत्ति काफी घट चुकी थी. (Photo: File)

Advertisement
जेफ बेजोस टॉप पर काबिज 
  • 4/7

जेफ बेजोस टॉप पर काबिज 
दुनिया के अमीरों की लिस्ट में Amazon के जेफ बेजोस टॉप पर बरकरार हैं. उनकी कुल संपत्ति 190 बिलियन डॉलर आंकी गई है. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 144 बिलियन डॉलर आंकी गई है. फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग 118 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 5वें स्थान पर हैं. (Photo: File)

भारतीय धनकुबेरों का स्थान 
  • 5/7

भारतीय धनकुबेरों का स्थान 
अगर भारतीयों की बात करें तो उद्योगपति मुकेश अंबानी Bloomberg Billionaires Index की लिस्ट में 13वें स्थान पर हैं. मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 75.2 बिलियन डॉलर आंकी गई है. वहीं अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी 63.1 बिलियन डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ 17वें पायदान पर पहुंचे हैं.  (Photo: File)

एलन मस्क के लिए साल 2020 बेहद शानदार
  • 6/7

गौरतलब है कि पिछले साल एलन मस्क की संपत्ति में जोरदार उछाल आया था. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक जनवरी- 2020 में एलन मस्क अमीरों की रैंकिंग में 35वें स्थान पर थे, जो साल के अंत तक दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे. एलन मस्क के लिए साल 2020 बेहद शानदार रहा था. (Photo: File) 

लगातार घट रही है संपत्ति
  • 7/7

संपत्ति में जोरदार उछाल के बाद जनवरी-2021 में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए, उन्होंने अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया था. लगभग 27 बिलियन यूएस डॉलर मूल्य के साथ 2020 की शुरुआत करने वाले मस्क ने अपनी संपत्ति में 150 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखी थी. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement