scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

entrepreneurs के ऑफर पर भड़के जज, अनुपम मित्तल ने फाड़ा चेक, विनीता बोलीं- Insult कर रहे हैं

ऑफर ठुकराने पर फाड़ा चेक
  • 1/8


शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पहले सीजन में कई ऐसे Entrepreneurs सामने आए, जो बिना हिचके चंद सेकंड में जजों के ऑफर को स्वीकार कर लिया है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी पहुंचे, जिन्होंने शार्क के जजों का ऑफर को ठुकरा दिया.

कारोबार से जज प्रभावित
  • 2/8


दरअसल, एक एपिसोड के दौरान Moonshine Meadery के दो को-फाउंडर ने अपने बिजनेस से जजों को प्रभावित किया. यह कंपनी बियर जैसा एक पेय बनाती है, जो शहद से बनता है. इस बिजनेस से प्रभावित होकर पहले तो सभी जज एक साथ पैसे लगाने के लिए तैयार हो गए. 

शार्क का ये ऑफर
  • 3/8

Moonshine Meadery के दोनों को-फाउंडर ने कंपनी में 0.5 फीसदी इक्विटी के बदले 80 लाख रुपये मांगे थे. जिसके बदले शार्क जज अनुमप मित्तल, अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और पीयूष बंसल शामिल ने एक साथ 2.5 फीसदी इक्विटी के मुकाबले 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. 

Advertisement
विचार विमर्श के लिए कुछ समय मांगा
  • 4/8


शार्क जजों के ऑफर पर दोनों entrepreneurs ने विचार विमर्श के लिए कुछ समय मांगा, जजों ने कहा कि आप विचार कर लीजिए, तब तक हम लोग चेक तैयार कर लेते हैं. लेकिन जब वो वापस आकर शार्क जजों के सामने जो काउंटर ऑफर रखे, उससे जज नाराज हो गए. 

Entrepreneurs ने ऑफर ठुकराया
  • 5/8

Entrepreneurs ने काउंटर ऑफर में शार्क से 1 फीसदी इक्विटी के मुकाबले 1.5 करोड़ रुपये का ऑफर मांगा. इसके पीछे तर्क ये था कि जजों द्वारा जो वैल्यूवेएशन दी जा रही है, ये ढाई साल पहले की है. कंपनी के को-फाउंडर ने बताया कि तब के मुकाबले हमारा रेवेन्यू चार गुना बढ़ चुका है. इसलिए आपका ऑफर हमें पसंद नहीं है.

काउंटर ऑफर से शार्क जज थोड़े नाराज
  • 6/8

Entrepreneurs ने काउंटर ऑफर से शार्क जज थोड़े नाराज हो गए. सभी जजों ने एक साथ ऑफर ठुकरा दिया, और पैसे लगाने से इनकार कर दिया. अनुमप मित्तल ने कहा कि आपको जो चाहिए था वो मिल गया, शार्क टैंक के प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन हो चुका है. 
 

अनुपम मित्तल ने फाड़े चेक
  • 7/8

वहीं विनीत सिंह काफी नाराज दिखीं, उन्होंने कहा कि आप एक तरह से काउंटर ऑफर देकर हमारा Insult कर रहे हैं. यही नहीं, डील नहीं होने पर अनुपम मित्तल ने जो चेक तैयार किया था, वो सबके सामने फाड़ दिया. हालांकि आखिर में सभी जजों ने Moonshine Meadery के दोनों को-फाउंडर को तरक्की की शुभकामनाएं दी. 
 

Shark Tank India का पहला सीजन खत्म
  • 8/8

इस एपिसोड के दौरान शार्क जज अनुमप मित्तल, अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह और पीयूष बंसल थे. इस मजेदार एपिसोड का वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि स्टार्टअप बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) का पहला सीजन सक्सेसफुली समाप्त हो चुका है. इस सीजन के कुल 35 एपिसोड में 67 स्टार्टअप को 5.7 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली.  

Advertisement
Advertisement