एक समय था जब ईपीएफओ (EPFO) से जुड़े काम जटिल हुआ करते थे, लेकिन अब ये बीते दिनों की बात हो चुकी है. अब तो ईपीएफओ के लगभग सारे काम ऑनलाइन हो चुके हैं. चाहे पीएफ अकाउंट (PF Account) से कोविड एडवांस (Covid Advance) निकालना हो, या नॉमिनी ऐड (E-Nomination) करना हो या फिर ईपीएफ ट्रांसफर (EPF Transfer) करना हो, ये सारे काम ऑनलाइन हो चुके हैं. चंद स्टेप पूरा कर आप घर बैठे कभी भी ये सारे काम निपटा सकते हैं. ईपीएफओ ने एक ताजा अपडेट में ऑनलाइन ईपीएफ ट्रासंफर करने के प्रोसेस की जानकारी दी है.
दरअसल जब भी कोई व्यक्ति नौकरी बदलता है, तो नई कंपनी में नया EPF खाता खोला जाता है. अगर आपने कई बार जॉब चेंज की है तो आपके कई EPF खाते हो सकते हैं. अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई से जमा हुए पैसों को एक ही जगह संभालकर रखने से इन्हें मैनेज करना आसान हो जाता है. जरूरत के वक्त यह रकम आपके काम आए, इसके लिए भी इन्हें एक ही जगह रखना जरूरी है.
सब्सक्राइबर्स को इन कामों में दिक्कत न हो, इसके लिए ईपीएफओ (EPFO) ने लगातार सभी प्रक्रियाओं को आसान बनाया है. पीएफ अकाउंट (PF Account) से पैसे निकालने या ट्रांसफर (PF Transfer) करने में होने वाली परेशानियां भी अब पुरानी बात हो चुकी है. ईपीएफ ट्रांसफर करने की बात करें तो इसे 6 आसान स्टेप में कोई भी पीएफ खाताधारक (PF Account Holders) खुद ही घर बैठे कर सकता है.
ईपीएफओ के एक ताजा Tweet में इन 6 स्टेप की जानकारी दी गई है. इन्हें जान लेने के बाद आपको ईपीएफ ट्रांसफर करने के लिए अपनी पुरानी कंपनी के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे. इन स्टेप की मदद से आप खुद ही घर बैठे पुराने पीएफ को ट्रांसफर कर पाएंगे.