भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान जमकर सोने की खरीदारी होती है. जिसमें सबसे ज्यादा लोग गोल्ड की ज्वेलरी खरीदते हैं. हमारे देश में दिवाली-धनतेरस पर ज्वेलरी खरीदने शुभ माना जाता है. अगर आपने पिछले एक साल में कोई ज्वेलरी (Gold Jewellery) नहीं खरीदी है तो फिर इस खबर को जरूर पढ़ें. (Photo: Getty Images)
दरअसल, सोने की ज्वेलरी को लेकर गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) के नियम लागू हो गए हैं. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि पुरानी ज्वेलरी को बदलने में दिक्कत तो नहीं होगी? क्योंकि अक्सर लोग अपनी पुरानी ज्वेलरी देकर ज्वेलर्स से नई ज्वेलरी खरीदते हैं. (Photo: Getty Images)
गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्यता के बाद अभी भी लोग घर पर रखी ज्वेलरी को लेकर दुविधा में हैं. घर में रखी ज्वेलरी किस भाव पर बिकेगा, कहीं ज्वेलर बिना हॉलमार्क की ज्वेलरी वापस लेने से मना तो नहीं कर देगा, या फिर बहुत कम कीमत मिलेगी? ऐसे सवाल लोगों के मन में आ रहे हैं? (Photo: Getty Images)
नए नियम के मुताबिक अब ज्वेलर्स बगैर हॉलमार्क की ज्वेलरी या गोल्ड के किसी दूसरे आइटम को नहीं बेच सकते हैं. लोगों की दुविधा को दूर करते हुए सरकार ने साफ कर दिया है कि ज्वेलर्स ग्राहकों से बगैर हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी वापस खरीद सकते हैं. यानी अगर आपके पास पुरानी ज्वेलरी है तो उसपर हॉलमार्किंग के नियमों का कोई असर नहीं होगा. (Photo: Getty Images)
बता दें, गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम केवल ज्वेलर्स के लिए हैं. वो ग्राहकों को बिना हॉलमार्किंग वाली नई गोल्ड ज्वेलरी नहीं बेच सकते. अगर ग्राहक के पास पहले से बिना हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी है तो उसपर कोई असर नहीं पड़ेगा और उसे पहले की तरह ही बेचा जा सकता है. (Photo: Getty Images)
अगर ग्राहक सोने का कोई भी आइटम बेचने ज्वेलर्स के पास जाता है तो उसे पहले हॉलमार्किंग करवाने की जरूरत नहीं होगी और न ही उसे बदलने की मजबूरी. ग्राहक अपनी गोल्ड ज्वेलरी को उसकी क्वालिटी के आधार पर मार्केट वैल्यू पर बेच सकता है. गोल्ड हॉलमार्किंग की वजह से उसकी कीमतों पर कोई असर नहीं होगा. (Photo: Getty Images)
हालांकि अगर ज्वेलर चाहे तो पुराने ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग की जा सकती है. इसके अलावा, नए गहने बनाने के लिए सोने को पिघलाने के बाद हॉलमार्क भी जोड़ा जा सकता है. अगर कोई ज्वेलर ग्राहक से पुरानी ज्वेलरी खरीदने या एक्सचेंज करने से मना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. (Photo: Getty Images)