त्योहारी सीजन में बैंकों ने अलग-अलग ऑफर्स का ऐलान किया है. इस बीच, SBI कार्ड ने भी एक स्पेशल कार्ड लॉन्च किया है. इस एक कार्ड से ग्राहकों को डबल फायदा होगा.
दरअसल, एसबीआई कार्ड ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के साथ मिलकर एक खास तरह का कार्ड पेश किया है. यह संपर्क रहित यानी कॉन्टैक्टलेस तरीके से चलने वाला कार्ड है. यह क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ मेट्रो स्मार्ट कार्ड की सुविधा भी देता है.
एसबीआई कार्ड ने कहा कि ‘दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड’ को दिल्ली मेट्रो से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.
एसबीआई कार्ड की ओर से कहा गया कि यह एक बहु-उद्देशीय कार्ड है जो क्रेडिट कार्ड और मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की तरह उपयोग किया जा सकता है. इस कार्ड का वार्षिक शुल्क 499 रुपये है और इसके साथ कंपनी ने कई विशेष ऑफर की भी पेशकश की है.
एसबीआई कार्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, ‘‘डीएमआरसी की पहुंच काफी व्यापक है. इस साझेदारी के तहत हम दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.’’