गौतम अडानी (Gautam Adani) की सफलता की कहानी किसी मिसाल से कम नहीं है. महज पांच लाख रुपये से कारोबार की शुरुआत करके आज वे दुनिया तीसरे सबसे अमीर इंसान (World's 3rd Richest Person) बन गए हैं. उनके इस कामयाबी भरे सफर से कई ऐसी बातें सीखने को मिलती हैं, जो आपको भी सफलता के शिखर पर पहुंचा सकती हैं. आइए उनसे जुड़ी 5 खास बातों को बताते हैं, जिनके बारे में इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में खुद बताया है.
1- कभी उम्मीद न छोड़ना
इंडिया टुडे मैग्जीन में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को Newsmaker Of The Year 2022 चुना है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने इंडिया टुडे समूह के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (पब्लिशिंग), राज चेंगप्पा (Raj Chengappa) के साथ खास बातचीत में कहा, ' मैं बहुत ही आशावादी हूं और कभी उम्मीद नहीं छोड़ता.' भारत में मंदी की संभावना पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों का सामना करके भारत पहले से ज्यादा मजबूत बनेगा.
2- हार न मानना
इंटरव्यू के दौरान एशिया के सबसे रईस इंसान गौतम अडानी (Asia's Richest Gautam Adani) ने अपने बारे में एक खास बात बताई, जो उनकी सफलता की राह में सबसे अहम रही हैं. उन्होंने कहा कि वे कभी भी हार नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा,' Gautam Adani लोकतांत्रिक भारत की उपज है और हार मान लेना अडानी संस्कृति का हिस्सा नहीं रहा है.'
3- रियल हीरो करते हैं प्रेरित
Gautam Adani ने अपनी प्रेरणा के बारे में बात करते हुए बताया कि भारत के असली हीरो उन्हें प्रेरित करते हैं. उन्होंने अरुणिमा सिन्हा और किरण कनौजिया का नाम लेते हुए कहा कि बिना टांगों के भी दोनों ने अपनी हिम्मत और जज्बे के दम पर दुनिया जीती. इनकी कहानियों से मेरी आंखों में आंसू आ गए. इनकी हिम्मत मुझे प्रेरित करती हैं. वहीं कॉरपोरेट सेक्टर में गौतम अडानी अपना प्रेरणास्त्रोत दिवंगत धीरूभाई अंबानी को मानते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लाखों कारोबारियों के लिए Dhirubhai इंस्पिरेशन हैं.
4- काम में दखलंदाजी नहीं
गौतम अडानी ने अपनी सफलता का खास मंत्र (Success Mantra) भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि हमारे सारे उद्योग पेशेवर लोग और काबिल CEO चलाते हैं. मैं उनके रोज़ के काम में दखल नहीं देता. मेरा काम आगे की दिशा दिखाना, पूंजी आवंटन और उनके काम की समीक्षा करना है. इसलिए में इतना बड़ा और विस्तृत उद्योग संभालने के साथ-साथ नए उद्योग और आगे बढ़ने के नए अवसरों पर ध्यान दे पाता हूं.
5- बेहद खास है Business मॉडल
Adani Group की सात कंपनियां Stock Market में लिस्टेड हैं और इनका कारोबार एनर्जी, पोर्ट, लॉजिस्टिक्स, माइनिंग, गैस, डिफेंस एवं एयरोस्पेस और एयरपोर्ट जैसे कई सेक्टर्स में फैला है. अपने बिजेनस मॉडल को लेकर Gautam ने कहा कि हम कंपनी को शुरू करते हैं, मुनाफे के लायक बनाते हैं और फिर मार्केट में लिस्ट कराते हैं. Adani Wilmar आईपीओ उसी का उदाहरण है. 1999 में शुरू हुई इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग फरवरी 2022 हुई. उन्होंने कहा कि बीते नौ साल में कर्ज से दोगुना मुनाफा उनके ग्रुप को हुआ है.