जर्मनी की विदेश मंत्री एन्नालेना बाएरबॉक (Annalena Baerbock) भारत दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर दिल्ली के बाजारों की रौनक देखी. उन्होंने मेट्रो और ई-रिक्शा की सवारी की और चांदनी चौक में खरीदारी की. खास बात ये रही कि उन्होंने दुकान से कपड़े खरीदने के लिए Paytm से पेमेंट किया. पेटीएम के फाउंडर वियज शेखर शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरों के साथ ये बात शेयर की है.
सीसगंज गुरुद्वारा में टेका मत्था
बिजनेस टुडे के मुताबिक, जर्मनी की विदेश मंत्री Annalena Baerbock दो दिन के आधिकारिक विजिट पर इंडिया पहुंची. अपने जरूरी काम निपटाकर वे राजधानी दिल्ली में एक आम आदमी की तरह ही घूमने निकल पड़ीं. इस दौरान एन्नालेना बाएरबॉक सीस गंज गुरुद्वारा गईं. यहां वे गुरुद्वारा में मौजूद महिलाओं के साथ नजर आ रही हैं.
ई-रिक्शा की सवारी का उठाया लुत्फ
जर्मन विदेश मंत्री ने दिल्ली देखने के लिए आम लोगों के साथ मेट्रो में बैठकर यात्रा की. इसके अलावा उन्होंने पुरानी दिल्ली की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर ई-रिक्शा की सवारी का भी लुत्फ उठाया. भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने भी ट्विटर पर Annalena Baerbock के घूमने की तस्वीरों को साझा किया है.
चांदनी चौक में दुपट्टा खरीदा
गुरुद्वारा घूमने के बाद विदेश मंत्री (German Foreign Minister) का अगला पड़ाव दुनियाभर में फेमस दिल्ली का चांदनी चौक बाजार रहा. यहां पहुंचकर उन्होंने कपड़े की दुकानों पर खरीदारी की. इस दौरान उन्होंने एक दुपट्टा समेत अन्य सामान खरीदा. इस खरीदारी के दौरान उन्होंने भारतीय डिजिटल पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) का इस्तेमाल किया.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर से कई मुद्दों पर चर्चा
जर्मनी की विदेश मंत्री ( German Foreign Minister) ने इंडिया विजिट के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) के साथ ऊर्जा, कारोबार, जयवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर चर्चा भी की. राजदूत फिलिप एकरमैन ने ट्वीट कर बताया कि विदेश मंत्री Annalena के दौरे का पहला दिन खासा रोमांचक रहा.
Paytm फाउंडर हो गए उत्साहित
Annalena Baerbock द्वारा शॉपिंग के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करने से कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा खासे उत्साहित हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर लिखा,'भारत में सभी G20 प्रतिनिधियों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करें और भारत के विश्व स्तरीय डिजिटल भुगतान ढांचे का अनुभव करें, बस PaytmKaro!'