ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Science) के आईपीओ (IPO) को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था. Glenmark Life Sciences के शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 4 अगस्त को होने वाला है. अगर आपको शेयर नहीं मिला तो आपका पैसा 5 अगस्त तक वापस आ जाएगा. (Photo: Getty Images)
जिन्हें आईपीओ में शेयर आबंटित होगा, उनके डिमैट अकाउंट में 5 अगस्त को ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का शेयर दिखने लगेगा. अगर आपने भी Glenmark Life Sciences के IPO में अप्लाई किया है तो घर बैठे अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसके दो तरीके हैं.
सबसे पहले आप (बीएसई की वेबसाइट) इस लिंक को https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
क्लिक करें. (Photo: Getty Images)
उसके बाद ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालना होगा, मसलन Glenmark Life Sciences और फिर नीचे के बॉक्स में अपना अप्लीकेशन नंबर और उसके नीचे के बॉक्स में अपना PAN नंबर नंबर डालें. IPO से जुड़ी जानकारी आपके सामने होगी.
इसके अलावा आप KFin Technologies के जरिए अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं. इसके लिए लिंक (https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx) पर क्लिक करें. इसके बाद ड्रॉपबॉक्स में उस IPO का नाम सेलेक्ट करें, जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है.
इसके नीचे आप इन तीनों में से कोई भी एक जानकारी देकर स्टेटस चेक कर सकते हैं- अप्लिकेशन नंबर, क्लाइंट आईडी और पैन नंबर.
इसके बाद अपने अप्लीकेशन का टाइप सेलेक्ट करें. यानी ASBA या नॉन-ASBA में से चुनें. आप जो मोड सेलेक्ट करेंगे उसके हिसाब से आपको उसके नीचे जानकारी देनी होगी. उसके बाद आप कैप्चा भरें और सबमिट कर दें. आपक अलॉटमेंट स्टेटस आपके सामने होगा.
API बनाने वाली कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंस कंपनी का IPO 27 जुलाई को ओपन हुआ था और 29 जुलाई को बंद हुआ. कंपनी का इश्यू 44.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था, और इसका प्राइस बैंड 695-720 रुपये था. हायर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी इस आईपीओ के जरिये 1513.6 करोड़ रुपये जुटाएगी. लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम इश्यू प्राइस से 90-100 रुपये ज्यादा है. (Photo: Getty Images)
ग्लेनमार्क लाइफ साइंस का कहना है कि IPO से मिले पैसे को बकाया रकम चुकाने खर्च किया जाएगा, जो उसने API बिजनेस को अलग करने में खर्च किया था. इसमें कंपनी 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी जबकि 152.76 करोड़ रुपये कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज में खर्च किए जाएंगे.