अगले हफ्ते निवेशकों के लिए एक शानदार मौका आने वाला है. महिलाओं के परिधान बनाने वाली कंपनी Go Fashion India Limited का आईपीओ 17 नवंबर को खुलने जा रहा है. ऐसे में इस IPO से जुड़ी सारी डिटेल पाइए और जानिए कितने रुपये लगाकर आप इसमें निवेश कर सकेंगे...
(Photos : Getty)
690 रुपये का एक शेयर
Go Fashion महिलाओं के लिए Go Color नाम से बॉटमवियर परिधान बनाती है. कंपनी ने अपने 800 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रति शेयर कीमत 655 रुपये से 690 रुपये तय की है. इस आईपीओ में कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 125 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी.
पुराने निवेशक भी बेचेंगे हिस्सेदारी
इसके अलावा Go Fashion में हिस्सेदार पीकेएस फैमिली ट्रस्ट 7,45,676 और वीकेएस फैमिली ट्रस्ट 7,45,676, सिकोइया कैपिटल इंडिया इंवेस्टमेंट 74,98,875, इंडिया एडवांटेज फंड एस4 आई 33,11,478 और डायनामिक इंडिया फंड एस4 यूएस आई 5,76,684 शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रखेंगी.
बस इतने रुपये लगाकर कर सकेंगे निवेश
Go Fashion IPO में निवेश करने के लिए न्यूनतम 21 शेयर खरीदने होंगे. इसके बाद 21 शेयरों के गुणांकों में ही निवेश की मात्रा को बढ़ाया जा सकेगा. अब अगर आपको इसमें निवेश करना है तो 690 रुपये मूल्य के हिसाब से न्यूनतम 14,490 रुपये देकर आप इस आईपीओ का एक लॉट ले सकते हैं.
एंकर निवेशकों के लिए 16 को खुलेगा आईपीओ
Go Fashion के आईपीओ में एंकर निवेशक 16 नवंबर को ही निवेश कर सकेंगे. वहीं आम जनता के लिए ये 17 को खुलेगा. Go Fashion का आईपीओ 22 नवंबर को बंद होगा. इसके बाद इसका शेयर अलॉटमेंट 25 नवंबर को होने और 30 नवंबर तक इसके शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है.