scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

‘Go Air’ को मिलेगा ये नया नाम, जल्द आने वाला है IPO!

3,600 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी
  • 1/5

IPO लाने के लिए गो एयर ने सेबी के पास DRHP दस्तावेज जमा करा दिए हैं. किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ लाने से पहले सेबी में आवेदन करना अनिवार्य होता है. इस IPO से कंपनी का नए शेयर जारी कर 3,600 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटी ग्रुप और मॉर्गन स्टेनली कंपनी के इस आईपीओ को मैनेज करेंगी. (Photos: File)

शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली तीसरी एयरलाइंस
  • 2/5

गो एयर शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली देश की तीसरी एयरलाइंस होगी. इससे पहले स्पाइस जेट और इंडिगो शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं. देश के एविएशन मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 9.5% है. जबकि इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस है.

‘गो एयर’ होगी ‘Go First’
  • 3/5

वर्ष 2005 में शुरू हुई बजट एयरलाइंस ‘गो एयर’ ने खुद की रीब्रांडिंग की है. कंपनी ने अपना नया नाम ‘Go First’ रखा है. इस नाम के पीछे कंपनी का मकसद अपने बिजनेस की एप्रोच को बदलना है ताकि कोरोना महामारी से पड़े असर से बाहर आ सके.

Advertisement
बनेगी ‘अल्ट्रा-लो-कॉस्ट’ एयरलाइंस
  • 4/5

नई ब्रांडिंग के साथ ही कंपनी की योजना अपने बिजनेस मॉडल को ‘अल्ट्रा-लो-कॉस्ट’ एयरलाइंस में बदलने की है. वाडिया समूह की इस कंपनी की योजना इस नए मॉडल के साथ अपना विस्तार करने की भी है. इसके लिए कंपनी अपने बेडे़ में नए तरह के विमान भी शामिल करेगी. 

एयरबस के विमान होंगे ‘गो फर्स्ट’ के पास
  • 5/5

अल्ट्रा-लो-कॉस्ट एयरलाइंस बनने के लिए कंपनी एयरबस ए320 और ए320 नियो जैसे विमान का परिचालन करेगी. हालांकि ये नैरो बॉडी विमान नए इंजन विकल्प के साथ आएंगे और इन्हीं के दम पर कंपनी की योजना सस्ती उड़ानें पेश करने की है.

Advertisement
Advertisement