scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

SBI YONO से इन 4 स्टेप्स में लें गोल्ड लोन, ब्याज पर मिल रही इतनी छूट

SBI YONO पर पर्सनल गोल्ड लोन
  • 1/9

SBI के डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म YONO (You Need Only One) पर अब पर्सनल गोल्ड लोन आसानी से लिया जा सकता है. मौजूदा समय में आड़े वक्त पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन सबसे सेफ और आसान तरीका का. SBI YONO से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको ये 4 ईजी स्टेप्स अपनाने होंगे. (File Photo)

लॉगिन करें SBI YONO पर
  • 2/9

सबसे पहले आपको SBI YONO के ऐप पर जाकर अपने एकाउंट को लॉगिन करना होगा. इसके बाद Menu में जाकर Loan पर क्लिक करना होगा. Loan के ऑप्शन में जाकर आपको Gold Loan पर क्लिक करना होगा और फिर Apply Now करना होगा. (Photo : Getty)

SBI YONO पर दें गोल्ड डिटेल
  • 3/9

गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपने सोने के गहने, सिक्के इत्यादि बैंक के पास गिरवी रखने होते हैं. SBI YONO से गोल्ड लोन लेने के लिए आप अपने गहने और सिक्कों की जानकारी ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं. Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपको एक फॉर्म में गहनों इत्यादि की डिटेल देनी होगी. (Photo : Getty)

Advertisement
SBI YONO पर देनी होगी ये जानकारी भी
  • 4/9

SBI YONO से गोल्ड लोन लेने के लिए गहनों और सिक्कों इत्यादि की जानकारी देने के बाद अन्य जानकारियां जैसे कि घर का पता, आपका कामकाज, आपकी मासिक आय इत्यादि की जानकारी देनी होगी. ऐप पर मौजूद फॉर्म में इसके लिए ड्रॉप डाउन Menu होगा. इसके बाद आपको बस फॉर्म सबमिट करना है. (Photo : Getty)

जाना होगा कुछ घंटे के लिए SBI ब्रांच
  • 5/9

SBI YONO पर गोल्ड लोन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक दिन SBI ब्रांच जाना होगा. जहां फॉर्म में भरे गए सोने के सामान, अपनी 2 फोटो और बाकी KYC दस्तावेज ले जाने होंगे. इसके अलावा पते का प्रमाण भी आपको लेकर जाना होगा. इसके बाद आपको बस लोन डॉक्यूमेंट पर साइन करने हैं और गोल्ड लोन आपको मिल जाएगा. कौन-कौन ले सकता है ये लोन... (Photo : Getty)

ये लोग ले सकते हैं SBI YONO से गोल्ड लोन
  • 6/9

SBI YONO पर 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन के लिए एप्लाई कर सकता है. उसके पास स्थिर आय का एक साधन होना चाहिए. पेंशनभोगी भी इस लोन के लिए एप्लाई कर सकते हैं. पेंशनर्स को आय का प्रमाण देने की जरूरत नहीं है. (File Photo)

SBI YONO पर मिलेगा इतना लोन
  • 7/9

SBI YONO पर न्यूनतम 20,000 रुपये और अधिकतम 50 लाख रुपये का गोल्ड लोन लिया जा सकता है. ये लोन 36 महीनों के लिए मिलेगा. बैंक आपको 25% के मार्जिन पर ये गोल्ड लोन देगा. SBI YONO से गोल्ड लोन लेने का फायदा क्या है? (File Photo)

SBI YONO से गोल्ड लोन लेने का फायदा
  • 8/9

SBI YONO से गोल्ड लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा आपको बार-बार बैंक की ब्रांच के चक्कर नहीं काटने होंगे, सिर्फ एक बार गोल्ड जमा करने जाना होगा. कम से कम पेपर वर्क, कम प्रोसेसिंग टाइम, और ब्रांच में प्रायोरिटी सर्विस मिलेगी. इसके अलावा बैंक SBI YONO से गोल्ड लोन आकर्षक ब्याज पर दे रहा है. (File Photo)

SBI YONO के गोल्ड लोन पर ब्याज
  • 9/9

SBI YONO पर आपको मात्र 8.25% की ब्याज पर गोल्ड लोन मिलेगा. वहीं अगर आप 30 सितंबर 2021 से पहले इस लोन के लिए एप्लाई करते हैं तो आपको ब्याज पर 0.75% की छूट भी मिलेगी, यानी आपको ये लोन मात्र 7.5% की ब्याज पर मिलेगा जो अभी सबसे कम है.
(Photo : Getty)

Advertisement
Advertisement
Advertisement