सोना-चांदी में गिरावट का सिलसिला जारी है. पिछले तीन दिनों से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार की शाम 24 कैरेट सोने का भाव 176 रुपये सस्ता होकर 47,016 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं 22 कैरेट एक ग्राम सोने का भाव 4603 रुपये था.
Gold Rate Silver Price Today 09 September 2021: वायदा बाजार की बात करें तो गुरुवार को अक्टूबर गोल्ड फ्यूचर (Oct Gold Future) 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 46896 रुपये था. वहीं सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी 1,148 रुपये सस्ती होकर 63,362 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
दरअसल, सर्राफा बाजार में इस हफ्ते अब तक सोने में 557 रुपये की गिरावट देखी गई है. इस हफ्ते की शुरुआत में सोना 47,573 रुपये पर था जो अब 47,016 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. 999 शुद्धता वाली चांदी 1,087 रुपये सस्ती हुई है. इसी के साथ चांदी का रेट गुरुवार को 63362 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
पिछले साल अगस्त में सोना रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर पहुंच गया था. लेकिन अगस्त के बाद से सोने में गिरावट का दौर जारी है. अब तक अगस्त के भाव से सोना करीब 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है. पिछले दिनों घरेलू में बाजार में सोना गिरकर 45 हजार रुपये से नीचे पहुंच गया था. जबकि इस साल 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपये पर था. (Photo: File)
कोरोना संकट के दौरान पिछले साल सोने ने निवेशकों को जबर्दस्त रिटर्न दिया. कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार गिर रहे थे और सोने की चमक बढ़ रही थी. जनवरी-2020 में सोना करीब 40000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था, जो अगस्त में बढ़कर 56 हजार से ऊपर पहुंच गया था. (Photo: File)
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस हिसाब से चांदी अपने उच्चतम स्तर से 15000 रुपये से ज्यादा सस्ती है. पिछले एक साल में सोने के मुकाबले चांदी ने निवेशकों को ज्यादा रिटर्न दिया है. शेयर बाजार के जानकारों की मानें तो दीवाली तक सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है. (Photo: File)