scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

Saving account interest: इन निजी बैंकों में मिल रहा सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज

 सरल और सुरक्ष‍ित विकल्प
  • 1/6

बैंकों के बचत खाते (Saving Account) निवेश के सबसे सरल और सुरक्ष‍ित विकल्प माने जाते हैं. अच्छी बात यह है कि आजकल बचत खातों पर बैंक अच्छा रिटर्न भी देने लेगे हैं. इन बैंकों में जमा रकम पर सरकार 5 लाख रुपये तक की सीमा तक पैसा वापस करने की गारंटी भी देती है. खासकर निजी बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि सेविंग अकाउंट पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले प्राइवेट सेक्टर के टॉप 5 बैंक कौन से हैं. (फाइल फोटो)

डीसीबी बैंक दे रहा अच्छा ब्याज
  • 2/6

DCB बैंक: डीसीबी बैंक ने 25 अगस्त, 2021 को अपनी दरों में बदलाव किया है और बैंक अब बचत खातों पर अध‍िकतम 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक द्वारा 1 लाख रुपये से कम की जमा पर 2.75 फीसदी, 1 लाख से 5 लाख रुपये के बीच की जमा पर 4 फीसदी, 5 लाख से 10 लाख के बीच की रकम पर 4.50 फीसदी, 10 लाख से 25 लाख के बीच की रकम पर 5 फीसदी, 25 लाख से 50 लाख के बीच की रकम पर 6 फीसदी, 50 लाख से 1 करोड़ के बीच की रकम पर 6.50  फीसदी, 1 करोड़ से 10 करोड़ के बीच 6.75 फीसदी और 10 करोड़ से ऊपर के जमा पर 6.50 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. (फाइल फोटो: PTI)

आरबीएल बैंक भी अच्छा ब्याज दे रहा है
  • 3/6

RBL बैंक: आरबीएल बैंक भी अपने ग्राहकों को अच्छा ब्याज दे रहा है. बैंक ने 1 सितंबर, 2021 को सेविंग अकाउंट के लिए अपनी दरों में बदलाव किया है. इसके मुताबिक अब बैंक 1 लाख रुपये तक की जमा पर 4.25%, 1 लाख से ऊपर और 10 लाख तक की रकम पर 5.75%, 10 लाख से ऊपर 3 करोड़ तक की रकम पर 6%, 3 करोड़ से ऊपर 5 करोड़ रुपये तक की रकम पर 6% ब्याज दे रहा है. (फाइल फोटो)

Advertisement
बंधन बैंक अच्छा ब्याज दे रहा
  • 4/6

Bandhan बैंक: हाल में निजी क्षेत्र में तेजी से उभरा बंधन बैंक भी सेविंग अकाउंट पर अच्छा ब्याज देने के लिए जाना जाता है. बैंक ने 7 जून, 2021 को जो नवीनतम दरें तय की हैं उसके मुताबिक वह 1 लाख रुपये तक की रकम पर 3%, 1 लाख से ऊपर 10 लाख तक जमा पर 4% और 10 लाख से ऊपर 10 करोड़ तक की जमा पर 6% ब्याज दे रहा है. (फाइल फोटो: Getty Images)

येस बैंक में अच्छा रिटर्न
  • 5/6

येस बैंक: निजी क्षेत्र का येस बैंक (Yes Bank) भी ग्राहकों को अच्छी सर्विस देने के लिए जाना जाता है. 13 मई, 2021 तक के संशोधन के मुताबिक बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग एकाउंट पर 1 लाख से कम जमा पर 4%, 1 लाख से 10 लाख के बीच 4.50%, 10 लाख से 100 करोड़ रुपये तक की रकम पर 5.25% ब्याज दे रहा है. (फाइल फोटो)

कस्टमर्स को अच्छा ब्याज
  • 6/6

IDFC फर्स्ट बैंक: IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) भी सेविंग अकाउंट पर अपने कस्टमर्स को अच्छा ब्याज दे रहा है. बैंक में सेविंग अकाउंट रखने वाले ग्राहक अध‍िकतम 5 फीसदी तक ब्याज हासिल कर सकते हैं. बैंक ने 1 मई, 2021 से नई दरें लागू की हैं. बैंक अब 1 लाख रुपये से कम जमा पर 4% ब्याज दे रहा है. इसी तरह बैंक 1 लाख से 10 लाख के बीच की जमा पर 4.50%, 10 लाख से 2 करोड़ के बीच की जमा पर 5%, 2 करोड़ से 10 करोड़ के बीच की जमा पर 4%, 10 करोड़ से 100 करोड़ के बीच की जमा पर 3.50% और 100 करोड़ रुपये से ऊपर की जमा पर 3% ब्याज दे रहा है. (फाइल फोटो)

Advertisement
Advertisement