कोरोना वायरस की वजह से 'वर्क फ्रॉम होम' का कल्चर बढ़ा है. खासकर आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों की सेवाएं घर से ले रही हैं. वर्क फ्रॉम होम के दौरान कर्मचारियों पर ऑफिस की तुलना में काम का दबाव बढ़ा है. अब इसी के मद्देनजर दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने बड़ा फैसला लिया है.
टेक कंपनी गूगल ने अब अपने कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन का वीकली ऑफ (अवकाश) देने का ऐलान किया है. यानी अब कर्मचारियों को चार दिन काम करना होगा, जबकि उन्हें तीन दिन की छुट्टी मिलेगी.
गूगल ने दुनियाभर में फैले अपने कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ चार दिन काम करने को कहा है. अब गूगल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को शुक्रवार से लेकर के रविवार तक ऑफ मिलेगा. जबकि सोमवार से गुरुवार तक उनको काम करना पड़ेगा.
इसके लिए बकायदा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक नोट भेजा है, जिसमें लिखा है कि 'वर्क फ्रॉम होम' की वजह से कर्मचारियों के काम के घंटों में बढ़ोतरी हो गई है. जिससे कर्मचारी दबाव महसूस कर रहे हैं.
कंपनी ने हर विभाग के टीम लीडर्स को अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए कहा है. साथ की यह भी कहा है कि नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक कर्मचारी के काम के प्रति जिम्मेदारी और समय सीमा भी तय की जाए.
यही नहीं, कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कहा कि अगर कोई कर्मचारी अपने वीकली ऑफ के दिन (शुक्रवार से रविवार तक) काम करता है, तो उन्हें बदले में सोमवार को ऑफ दिया जाएगा.