scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

65 लाख लोगों को राहत, इस काम के लिए मिला फरवरी तक का मौका

करीब 65 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा
  • 1/5

करीब 65 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा
कोरोना काल में पेंशनभोगियों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है. दरअसल, सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की डेडलाइन बढ़ा दी है. इसका फायदा करीब 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को मिलने की उम्मीद है.

दो महीने की छूट
  • 2/5

दो महीने की छूट
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब पेंशनर्स अगले साल 28 फरवरी 2021 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं. इससे पहले सरकार ने इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 तय की थी. मतलब करीब दो महीने ज्यादा मिल गए हैं.

30 नवंबर तक कराना होता है जमा
  • 3/5

30 नवंबर तक कराना होता है जमा
सामान्य दिनों में पेंशनरों को हर साल 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा देना होता है. लेकिन बीते दिनों केंद्र सरकार ने इस डेडलाइन को आगे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था, जो अब एक बार फिर फरवरी 2021 तक के लिए बढ़ गई है.

Advertisement
हर साल जरूरी
  • 4/5

हर साल जरूरी
आपको यहां बता दें कि हर साल पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है और इसके जरिए अपने जीवित होने का सबूत देना होता है. अगर पेंशनभोगी सर्टिफिकेट जमा नहीं कराता है तो उसकी पेंशन क्रेडिट होना बंद हो जाती है. 

कैसे करा सकते हैं जमा 
  • 5/5

कैसे करा सकते हैं जमा 
लाइफ सर्टिफिकेट ब्रांच में जाने के अलावा डिजिटल तरीके से भी जमा कराया जा सकता है. आप इसे उमंग ऐप पर या नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर जमा कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement