scorecardresearch
 
Advertisement
यूटिलिटी

LIC के IPO के लिए प्रक्रिया शुरू, इस महीने उठाया जाएगा ये कदम!

भारत के कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा IPO
  • 1/6

सरकार का इरादा जीवन बीमा निगम (LIC) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) जनवरी तक लाने का है. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार LIC की विनिवेश प्रक्रिया के प्रबंधन के लिए इस महीने मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित करेगी.

मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित
  • 2/6

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने इस साल जनवरी में बीमांकक कंपनी मिलीमैन एडवाइजर्स एलएलपी इंडिया को आईपीओ से पहले एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य निकालने के लिए नियुक्त किया था.

कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम
  • 3/6

इसे भारत के कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम कहा जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि एलआईसी कानून में बजट संशोधनों को अधिसूचित कर दिया गया है और मिलीमैन अगले कुछ सप्ताह में एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य निकाल लेगी.

Advertisement
जल्द आएगा IPO
  • 4/6

अंतर्निहित मूल्य प्रणाली में बीमा कंपनियों के मौजूदा मूल्य के साथ भविष्य के मुनाफे को भी उसके शुद्ध संपत्ति मूल्य (एनएवी) में जोड़ा जाता है.
 

संस्थागस्त निवेशकों के साथ बातचीत जारी
  • 5/6

पीटीआई के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि हम अगले कुछ हफ्ते में मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति के लिए बोलियां आमंत्रित करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लेकर संस्थागस्त निवेशकों के साथ बातचीत चल रही है.

LIC का 10 फीसदी IPO कर्मचारियों के लिए आरक्षित
  • 6/6

अधिकारी ने कहा कि हम नवंबर अंत तक नियामकीय मंजूरियां मिलने की उम्मीद है. LIC के निर्गम का 10 फीसदी तक पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित रहेगा.

Advertisement
Advertisement